गोविंदपुर-बिरसानगर में आज भी जमा होगा बिल
जमशेदपुर : छोटागोविदपुर अौर बिरसानगर बिजली सब स्टेशन में रविवार को भी बिजली बिल जमा किया जा सकेगा. इसके लिए अलग से व्यवस्था की गयी है. यह जानकारी सहायक अभियंता ने दी. उधर, विभाग ने शनिवार को करनडीह, जुगसलाई, छोटागोविंदपुर व मानगो के 134 घरों के कनेक्शन काटे. साथ ही 15 लाख 26 हजार की […]
जमशेदपुर : छोटागोविदपुर अौर बिरसानगर बिजली सब स्टेशन में रविवार को भी बिजली बिल जमा किया जा सकेगा. इसके लिए अलग से व्यवस्था की गयी है. यह जानकारी सहायक अभियंता ने दी. उधर, विभाग ने शनिवार को करनडीह, जुगसलाई, छोटागोविंदपुर व मानगो के 134 घरों के कनेक्शन काटे. साथ ही 15 लाख 26 हजार की वसूली की.