जमशेदपुर : मुख्य सचिव राज बाला वर्मा ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेसिंग में कृषि विभाग की समीक्षा की. मुख्य सचिव ने राज्य में दस लाख लोगों का फसल बीमा कराने का लक्ष्य पूरा होने पर खुशी जतायी व फसल जांच कटनी बीमा प्रतिवेदन भेजने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया.
सितंबर माह में होने वाली मकई की कटनी को लेकर उन्होंने प्रखंड स्तर से बीएइअो, बीसीअो, अंचल निरीक्षक, जेएसएस की टीम गठित करने का कहा है. यह टीम किसानों के बीच जाकर तिथि तय करेगी कि मकई का कटनी एक ही दिन हो. टीम के सभी सदस्यों को स्मार्ट फोन से लैस रहने कहा गया है.