जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के संविधान संशोधन की कॉपी सार्वजनिक कर दी गयी है. इसके अनुसार कमेटी का चुनाव अब हर दो साल की जगह तीन साल में करने का प्रावधान किया गया है. हर साल एजीएम कराने का प्रावधान भी खत्म कर इसे अब पूरे कार्यकाल में एक बार ही करने का प्रस्ताव है.
अब तक किसी की सदस्यता समाप्त करने का अधिकार जेनरल बॉडी को था. संशोधन के तहत यह अधिकार कमेटी मेंबर्स को दिया जा रहा है. तीन चौथाई बहुमत से या सीक्रेट बैलेट से कमेटी मेंबर यह फैसला ले सकेंगे.
संशोधन में ग्लोबल चुनाव का विकल्प समाप्त करते हुए निर्वाचन क्षेत्र के आधार पर चुनाव कराने का प्रावधान तय किया गया है. 15 फरवरी तक कर्मचारियों (यूनियन सदस्यों) से संविधान संशोधन पर आपत्ति और सुझाव मांगे गये हैं. इन पर एजीएम में चर्चा होगी. एजीएम 24 फरवरी को कंपनी परिसर में होगी. संविधान संशोधन की कॉपी अंग्रेजी में जारी की गयी है, जबकि कंपनी में करीब 60 फीसदी कामगार मैट्रिक पास हैं.