इंतजार खत्म, किसानों को मिलने लगा सुखाड़ का मुआवजा
जमशेदपुर : 2015 में कम बारिश के कारण हुए सूखे से प्रभावित किसानों (33 प्रतिशत से अधिक फसल क्षति होने पर) अनुदान राशि का भुगतान शुरू कर दिया गया है. अब तक तीन करोड़ से ज्यादा रुपये प्रभावित किसानों के खाते में अंचल कार्यालय द्वारा आरटीजीएस के माध्यम से भेजे जा चुके हैं. गत वर्ष […]
जमशेदपुर : 2015 में कम बारिश के कारण हुए सूखे से प्रभावित किसानों (33 प्रतिशत से अधिक फसल क्षति होने पर) अनुदान राशि का भुगतान शुरू कर दिया गया है. अब तक तीन करोड़ से ज्यादा रुपये प्रभावित किसानों के खाते में अंचल कार्यालय द्वारा आरटीजीएस के माध्यम से भेजे जा चुके हैं.
गत वर्ष हुए सुखाड़ के बाद जिला प्रशासन द्वारा आकलन कर प्रारंभिक रिपोर्ट आपदा प्रबंधन विभाग को भेजी गयी थी अौर आपदा विभाग द्वारा 33 प्रतिशत कृषि इनपुट अनुदान हेतु 40. 69 करोड़ रुपये (68 सौ रुपये प्रति हेक्टेयर के दर से) मार्च माह में दिया गया था.
राशि प्राप्त होने के बाद जिला मुख्यालय के आदेश के बाद गांव-पंचायत स्तर पर आवेदन जमा लिएगये थे अौर आवेदन सत्यापन करने के बाद अभिलेख खोल कर अंचल के माध्यम से जिला मुख्यालय भेजा गया था. जिले से स्वीकृति के बाद अब तक तीन करोड़ रुपये से ज्यादा अनुदान राशि का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से किसानों को किया गया है. विभागीय स्तर से प्राप्त जानकारी के 68 सौ रुपये प्रति हेक्टेयर के दर से अनुदान राशि दी जा रही है अौर अब तक के आये अभिलेख के अनुसार कम से कम 1 हजार रुपये अौर अधिकतम 13,600 रुपये का भुगतान किया गया है.
प्रारंभिक रिपोर्ट से कम आये आवेदन. जिला प्रशासन द्वारा सुखाड़ का आकलन कर प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार कर आपदा प्रबंधन विभाग को भेजी गयी थी अौर 40,69,39,200 रुपये आवंटन की मांग की गयी थी. प्रारंभिक अनुमानित रिपोर्ट के अनुसार जिले में 1, 64,085 किसान सुखाड़ से प्रभावित हुए थे.