संजीवा रेड्डी व ददई गुट फिर आमने- सामने

जमशेदपुर: यूसिल में संचालित इंटक से मान्यता प्राप्त जादूगोड़ा लेबर यूनियन में अध्यक्ष, महासचिव समेत अॉफिस बियरर व कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव होने से संगठन (इंटक) में अब घमासान शुरू हो गया है. यूनियन में डॉ अजय कुमार को अध्यक्ष चुने के बाद से ऐसी स्थिति बनी है. इस पद पर पिछले 15 सालों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2016 3:29 AM
जमशेदपुर: यूसिल में संचालित इंटक से मान्यता प्राप्त जादूगोड़ा लेबर यूनियन में अध्यक्ष, महासचिव समेत अॉफिस बियरर व कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव होने से संगठन (इंटक) में अब घमासान शुरू हो गया है. यूनियन में डॉ अजय कुमार को अध्यक्ष चुने के बाद से ऐसी स्थिति बनी है. इस पद पर पिछले 15 सालों से डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु बने हुए थे.
पिछले दिनों ददई दुबे ने राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु को (ददई गुट) इंटक का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया था. जबकि इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी संजीवा रेड्डी के साथ प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद की टीम इंटक की मान्यता प्राप्त यूनियन में चुनाव कराकर अपनी टीम को तैनात कर रही है. इसी कड़ी में जादूगोड़ा लेबर यूनियन का चुनाव हुआ है. हालांकि यहां (ददई गुट) इंटक के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु तीन माह पूर्व चुनाव कराकर झारखंड सरकार निबंधक के यहां अध्यक्ष समेत अॉफिस बियरर की सूची रजिस्टर बी में दर्ज करवा चुके हैं. इस कारण रविवार को सिदगोड़ा में इंटक कार्यालय में जादूगोड़ा लेबर यूनियन अध्यक्ष समेत अन्य पदों पर हुए चुनाव को डॉ बलमुचु ने फर्जी करार दिया है.
जादूगोड़ा लेबर यूनियन का दोबारा चुनाव कराने के नाम पर गुटबाजी हुई है. यूनियन का चुनाव हो चुका है. निर्वाचित सदस्यों की नाम रजिस्ट्रर बी में दर्ज हो चुका है. बावजूद वहां भ्रम फैलाने के लिए चुनाव कराने का दिखावा किया गया है.
– डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु
जादूगोड़ा लेबर यूनियन में लंबे समय से प्रदीप कुमार बलमुचु अध्यक्ष रहे हैं. उनके पास काफी अनुभव है. उनसे सहयोग लेकर यूनियन का काम करूंगा. यूसिल में स्थायी व अस्थायी मजदूरों को समस्याएं हैं जिसे दूर करने का प्रयास करूंगा.
– डॉ अजय कुमार

Next Article

Exit mobile version