एंबुलेंस चालकों के नियोजन पर बवाल

जमशेदपुर: टाटा मोटर्स अस्पताल गेट पर सोमवार को ज्ञापन सौंपने पहुंचे भाजपा नेता डीडी त्रिपाठी और कंपनी के सिक्यूरिटी कर्मियों के बीच धक्का- मुक्की हो गयी. बाद में ज्ञापन लिये जाने के बाद मामला शांत हो गया. भाजपा नेता डीडी त्रिपाठी सोमवार को अपने समर्थकों के साथ अस्पताल में विगत 12 सालों से एंबुलेंस सेवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2016 3:29 AM
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स अस्पताल गेट पर सोमवार को ज्ञापन सौंपने पहुंचे भाजपा नेता डीडी त्रिपाठी और कंपनी के सिक्यूरिटी कर्मियों के बीच धक्का- मुक्की हो गयी. बाद में ज्ञापन लिये जाने के बाद मामला शांत हो गया. भाजपा नेता डीडी त्रिपाठी सोमवार को अपने समर्थकों के साथ अस्पताल में विगत 12 सालों से एंबुलेंस सेवा से जुड़े 26 चालकों को नहीं हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन देने आये थे. उनके पहुंचते ही गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने गेट को बंद कर दिया.
जिसके बाद विवाद गहराने लगा. बाद में एक अधिकारी द्वारा मांग पत्र स्वीकार कर लिया. ज्ञापन लिये जाने पर भाजपा नेता डीडी त्रिपाठी अपने समर्थकों संग चले गये. टाटा मोटर्स मेडिकल सर्विसेज के निदेशक के नाम सौंपे गये ज्ञापन में भाजपा नेता डीडी त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान में डायमंड कोरियर सर्विसेज नामक कंपनी कार्यरत हैं जिसका ठेका 31 अगस्त को समाप्त हो रहा है. भाजपा नेता को बताया गया कि किसी भी एंबुलेंस चालक को नहीं हटाया जायेगा.
गिरफ्तारी नहीं होने पर आज एसएसपी से मिलेंगे
डी डी त्रिपाठी ने कहा कि रविवार को निष्कासित कर्मचारी पुत्रों के साथ मारपीट मामले आरोपियों की गिरफ्तारी 24 घंटे में नहीं होने पर मंगलवार को वरीय पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देंगे.

Next Article

Exit mobile version