सीएम से चेयरमैन ने की मुलाकात, मिली हरी झंडी जैन ग्रुप जमशेदपुर में खोलेगा विश्वविद्यालय

जमशेदपुर: दक्षिण भारत में शिक्षा के क्षेत्र की अग्रणी संस्था जेजीआइ ग्रुप बेंगलुरू झारखंड में 200 करोड़ रुपये निवेश के साथ जमशेदपुर में प्राइवेट यूनिवर्सिटी शुरू करने जा रही है. सिलसिले मे ग्रुप के संस्थापक एवं चेयरमन डॉ रोयचंद चेनराज ने सोमवार को रांची में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. यह ग्रुप जैन यूनिवर्सिटी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2016 3:30 AM
जमशेदपुर: दक्षिण भारत में शिक्षा के क्षेत्र की अग्रणी संस्था जेजीआइ ग्रुप बेंगलुरू झारखंड में 200 करोड़ रुपये निवेश के साथ जमशेदपुर में प्राइवेट यूनिवर्सिटी शुरू करने जा रही है. सिलसिले मे ग्रुप के संस्थापक एवं चेयरमन डॉ रोयचंद चेनराज ने सोमवार को रांची में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. यह ग्रुप जैन यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु के अलावा 85 उच्च शिक्षा संस्थानों का संचालन करती है. डॉ रोयचंद चेनराज ने विस्तार से प्रोजेक्ट की जानकारी मुख्यमंत्री को दी. मुख्यमंत्री ने प्रोजेक्ट के लिए सरकार की आेर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.
मुख्यमंत्री ने बताया की झारखंड सरकार शिक्षा एवं स्वास्थ्य में सकारात्मक सुधार के लिये लगातार प्रयास कर रही है और देश के जाने-माने उद्योगपतियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. डॉ चेनराज ने बताया की रघुवर दास के नेतृत्व में झारखंड तेजी से विकास कर रहा है और जेजीआइ ग्रुप सरकार के साथ शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग का इच्छुक है.

डॉ चेनराज ने बताया की प्रस्तावित मल्टी डिसिप्लिनरी प्राइवेट यूनिवर्सिटी की स्थापना जमशेदपुर में की जायेगी. यह आने वाले वर्षों में झारखंड में शिक्षा के अग्रणी संस्थानों के रूप मे उभरेगा. इस यूनिवर्सिटी में बायो टेक्नालॉजी, माइक्रो बायोलॉजी, रुरल मैनेजमेंट, फॉरेंसिक साइंस, ऐरो स्पेस इंजीनियरिंग, नैचुरल रेसोर्स मैनेजमेंट, नर्सिंग एंड पारा मेडिकल जैसे अनेक कोर्स शुरू किये जायेंगे. यूनिवर्सिटी के लिए पश्चिमी सिंहभूम व गम्हरिया के नजदीक जमीन की तलाश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version