रघुवर चाहें ताे 86 बस्तियों को मिल सकता है मालिकाना : नामधारी

जमशेदपुर. परिसदन में इंदर सिंह नामधारी ने कहा कि लालू राज में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रहते जमशेदपुर की 86 बस्ती में बसे लोगों को जमीन का मालिकाना हक देने की उन्होंने अनुशंसा की थी. तब उन्होंने सलामी लेकर जमीन को उस पर बसे लोगों के नाम कर देने की अनुशंसा करते हुए फाइल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 8:44 AM
जमशेदपुर. परिसदन में इंदर सिंह नामधारी ने कहा कि लालू राज में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रहते जमशेदपुर की 86 बस्ती में बसे लोगों को जमीन का मालिकाना हक देने की उन्होंने अनुशंसा की थी. तब उन्होंने सलामी लेकर जमीन को उस पर बसे लोगों के नाम कर देने की अनुशंसा करते हुए फाइल तत्काली बिहार के मुख्यमंत्री लालू यादव थे. उस संचिका मुख्य सचिव ने लिखा था कि अगर ऐसा हुआ तो अतिक्रमण को बढ़ावा मिलेगा. मुख्य सचिव ने सभी घरों को तोड़ने की अनुशंसा की थी. इंदर सिंह नामधारी ने संचिका दाे दबा दी आैर घरों को टूटने से बचाया. रघुवर चाहे ताे उन्हें मालिकाना दिला सकते हैं.
अब भाजपा में वापस जाने का सवाल नहीं : श्री नामधारी ने कहा कि वे भाजपा की वनांचल समिति के अध्यक्ष थे. अलग राज्य की लड़ाई लड़ी. रघुवर दास जैसे लोगों को राजनीति में आगे बढ़ाया. कहीं कुछ चुभा था तभी भाजपा से अलग हुए. 26 साल हो चुके हैं आैर अब भाजपा में जाने का सवाल ही पैदा नहीं हाेता.
खासमहल की जमीन का मालिकाना मिले : चतरा के पूर्व सांसद इंदर सिंह नामधारी ने कहा कि खासमहल की जमीन पर पीढ़ियों से बसे लोगों को मालिकाना हक मिलना चाहिए. साहेबगंज, पूर्वी सिंहभूम, हजारीबाग, डाल्टनगंज, गढ़वा, लातेहार समेत कई जिले ऐसे हैं जहां लाखों लोग खासमहल की जमीन पर रह रहे हैं. खासमहल की जमीन पर व्यावहारिक निर्णय लेने के लिए मुख्य सचिव राजबाला वर्मा की अध्यक्षता में सरकार ने उच्चस्तरीय कमेटी बनायी है. उम्मीद है कि अब समाधान निकलेगा.

Next Article

Exit mobile version