14 घंटे अंधेरे में रहा आधा मानगो

जमशेदपुर: गम्हरिया पावर ग्रिड के समीप बुधवार तड़के दो बजे अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से 33केवी हाइटेंशन पोल गिर गया. चार पोल के बीच 33 केवी लाइन का तार टूटने, इंश्यूलेटर क्षतिग्रस्त होने से मानगो की बिजली 14 घंटे गुल रही. मानगो सब-स्टेशन के तीन फीडर (कुंवर बस्ती, जाकिरनगर अौर मुंशी मुहल्ला) से जुड़े इलाकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2016 7:44 AM
जमशेदपुर: गम्हरिया पावर ग्रिड के समीप बुधवार तड़के दो बजे अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से 33केवी हाइटेंशन पोल गिर गया. चार पोल के बीच 33 केवी लाइन का तार टूटने, इंश्यूलेटर क्षतिग्रस्त होने से मानगो की बिजली 14 घंटे गुल रही. मानगो सब-स्टेशन के तीन फीडर (कुंवर बस्ती, जाकिरनगर अौर मुंशी मुहल्ला) से जुड़े इलाकों मे सुबह से शाम तक जलापूर्ति भी ठप रही. इससे एक लाख की आबादी परेशान रही है. बिजली की आपूर्ति शाम चार बजे बहाल हो सकी.

इसके कारण मानगो कुंवर बस्ती,मुंशी मुहल्ला, पोस्ट अॉफिस रोड, गुरूद्वारा रोड, पंजाबी लाइन, दाइगुट्टू, जाकीरनगर रोड नंबर 1 से लेकर 16 तक तक बिजली की आपूर्ति प्रभावित रही.

7 दिनाें में लगे एबी स्वीच : बाबर
झामुमाे के केंद्रीय सदस्य बाबर खान ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मानगाे के अधिकांश ट्रांसफाॅर्मर में एबी स्वीच नहीं है. पिछले दिनाें एबी स्वीच नहीं रहने के कारण बिजली मिस्त्री की जान भी चली गयी. श्री खान ने कहा कि सात दिनाें में यदि एबी स्वीच नहीं लगाया गया ताे झामुमाे जीएम ऑफिस का घेराव करेगा.

Next Article

Exit mobile version