टैबलेट से लैस होंगे जेइ, एइ व रोजगार सेवक

जमशेदपुर: जिले के 157 कनीय अभियंता, सहायक अभियंता अौर रोजगार सेवक टैबलेट से लैस होंगे. टैबलेट से मनरेगा के एसेट्स की मैपिंग कर तसवीर अपलोड की जायेगी. मनरेगा के काम कार्य स्थल का फोटो, योजना की स्थिति भी अपलोड की जायेगी. 157 टैबलेट में 46 टैबलेट जेइ, 11 एइ अौर सौ जमशेदपुर, मुसाबनी, बहरागोड़ा प्रखंड( […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2016 7:44 AM
जमशेदपुर: जिले के 157 कनीय अभियंता, सहायक अभियंता अौर रोजगार सेवक टैबलेट से लैस होंगे. टैबलेट से मनरेगा के एसेट्स की मैपिंग कर तसवीर अपलोड की जायेगी. मनरेगा के काम कार्य स्थल का फोटो, योजना की स्थिति भी अपलोड की जायेगी.

157 टैबलेट में 46 टैबलेट जेइ, 11 एइ अौर सौ जमशेदपुर, मुसाबनी, बहरागोड़ा प्रखंड( गैर सीएफटी) के रोजगार सेवकों को दिया जायेगा. जिला मुख्यालय मनरेगा कोषांग में माइक्रोमैक्स कंपनी का 157 टैबलेट आ गया है. पूर्व में छह सीएफटी समेत आठ प्रखंडों के 131 रोजगार सेवकों को टैबलेट दिया गया था.

जिअो मनरेगा में एसेट्स होगा अपलोड
जमशेदपुर. जिअो मनरेगा के तहत जिले में जितने भी मनरेगा के एसेट्स हैं उसकी तसवीर अौर योजना के ब्योरे के साथ वेबसाइट में अपलोड किये जायेंगे. साथ ही गुगल में इसकी मैपिंग की जायेगी. इसके लिए मनरेगा के सभी कर्मी(रोजगार सेवक, जेइ,एइ) को टैब से लैस किया जा रहा है. इस क्रम में माइक्रोमैक्स कंपनी का 157 टैबलेट आया है. पूर्व में 131 रोजगार सेवकों को टैबलेट दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version