शहर में फर्जी नंबर पर दौड़ रहे 10 फीसदी टेंपो
जमशेदपुर: शहर में हर साल 10 हजार करीब नये टेंपो निबंधित हो रहे हैं. सड़कों पर जाम की स्थिति है, तो ऑटो अब अपराध की दुनिया में सहायक सिद्ध होने लगा है. चोरी, डकैती से लेकर लूटपाट की घटनाएं तक ऑटो से हो रही हैं. लोग जब ऐसे अपराध या सड़क दुर्घटना के बाद वाहन […]
जमशेदपुर: शहर में हर साल 10 हजार करीब नये टेंपो निबंधित हो रहे हैं. सड़कों पर जाम की स्थिति है, तो ऑटो अब अपराध की दुनिया में सहायक सिद्ध होने लगा है. चोरी, डकैती से लेकर लूटपाट की घटनाएं तक ऑटो से हो रही हैं. लोग जब ऐसे अपराध या सड़क दुर्घटना के बाद वाहन का नंबर लिखते हैं और पुलिस को शिकायत करते हैं तो नंबर फरजी निकलता है. इन शिकायतों के बाद प्रभात खबर की टीम ने शहर में चल रहे 50 ऑटो (टेम्पो) की जांच की तो रिजल्ट काफी चौंकाने वाले आये. 50 ऑटो में से पांच ऑटो के नंबर फरजी पाये गये. शहर में टेंपो बिना परमिट चल रहे है.
ऐसी की प्रभात खबर ने जांच
सत्यता की जांच के लिए टीम साकची, मानगो, बिष्टुपुर, धातकीडीह, सोनारी, आदित्यपुर मोड़ पर खड़ी होने वाली टेम्पो की जांच की. इनके नंबर नोट किये और तस्वीरें भी ली. 50 ऑटो के नंबरों की जांच दो तरह से की गयी. परिवहन विभाग के दस्तावेजों से गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नंबर का मिलान किया गया. इनमें पांच ऑटो के नंबर या तो पल्सर बाइक, स्कूटी या फिर टाटा एस जैसी चार पहिया वाहनों के निकले. इसके बाद विभाग के एसएमएस सिस्टम से गाड़ी मालिक का नाम, गाड़ी के मॉडल, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की तिथि से लेकर तमाम जानकारी आयी, जो परिवहन विभाग के रिकॉर्ड में दर्ज थे.
आपराधिक वारदार हो चुके है
जमशेदपुर में लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े हुए कई लोग पकड़े जा चुके है. कई आपराधिक घटनाएं भी सामने आयी है जिनमें अपराधी बाइक से अपराध करने के बाद बाइक छोड़कर ऑटो से भाग निकले.
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन की जांच
परिवहन विभाग की ओर से जारी 7738299899 नंबर पर VAHAN लिखकर स्पेस देकर गाड़ी का नंबर डाले. अंग्रेजी के नंबर और डिजिट के नंबर एक साथ सटे हो अौर कैपिटल में हो. 7738299899 पर भेजे गये एसएमएस में गाड़ी मालिक का नाम, गाड़ी का मॉडल, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की तिथि आदि जानकारी मिल जायेगी.