सविता महतो के समर्थन में प्रदर्शन जारी

जमशेदपुर: पूर्व डिप्टी सीएम सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो के समर्थन में झारखंड कुड़मी स्टुडेंट यूनियन ने पारडीह चौक पर शुक्रवार को झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका. यूनियन ने जमशेदपुर वासियों से पांच फरवरी को आहूत झारखंड का बंद का पूर्ण रूप से समर्थन देने की अपील की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2014 9:22 AM

जमशेदपुर: पूर्व डिप्टी सीएम सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो के समर्थन में झारखंड कुड़मी स्टुडेंट यूनियन ने पारडीह चौक पर शुक्रवार को झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका. यूनियन ने जमशेदपुर वासियों से पांच फरवरी को आहूत झारखंड का बंद का पूर्ण रूप से समर्थन देने की अपील की है. पुतला दहन में नारायण महतो, निर्मल महतो, मंटू महतो, हराधन महतो, राजाराम महतो, पलटू महतो, बप्पा महतो, रंजीत महतो, मदन महतो, तापस दत्ता, नयन घोष, शिबू सिंह सरदार समेत अन्य लोग शामिल थे.

सविता के समर्थन में आज रांची में बैठक
सविता महतो को टिकट देने की घोषणा कर वापस लिये जाने के विरोध में शनिवार को रांची में झामुमो के नेताओं की बैठक होगी. यह बैठक मथुरा महतो के निवास स्थान पर होगी. इसमें मथुरा महतो के अलावा, जग्रन्नाथ महतो, विद्युत महतो, हेमलाल मुमरू समेत अन्य कई नेता बैठेंगे.

बर्मामाइंस में श्रद्धांजलि सभा
बर्मामाइंस टयूब हरिजन बस्ती शाखा समिति ने सुधीर महतो को श्रद्धांजलि दी. शोक सभा में कालाकालू मुखी, सूरज मुखी, श्रीकांत मुखी, धीरज मुखी, रॉकी मुखी, जितेन मुखी, सोना मुखी, मोना मुखी, राजेश मुखी, चेतन मुखी, दयाल मुखी, भुतरु मुखी, गणोश मुखी आदि उपस्थित थे.

कदमा में शोक सभा आयोजित
कदमा शाखा समिति की ओर से बाजार स्थित झामुमो पार्टी कार्यालय में शोक सभा हुई, जिसमें स्वर्गीय सुधीर महतो को श्रद्धांजलि दी गयी. इसमें रमेश हांसदा, लालटू महतो, राज लकड़ा, प्रीतम हेंब्रम, फतेह चंद्र टुडू, मासूम सिंह, भोला चालक, गिड्ड सेन, पप्पू महतो, पोकल मुखी, रुनू मोहंती, अशोक मल्लिक, लक्खी दास, राज महतो, कुल्ली मोहंती, बोमबल बनर्जी, राजेश जायसवाल, मधु मुखी, जगदीश चौहान, बागी सरदार, आरआर मंडल, टी लाल, बी संजय, राजेश दुबे, उज्जवल मित्र, नूरो महतो, नारायण मल्लिक आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version