टाटा ग्रुप के बड़े पैके ज छोड़ खड़ी कर दी अपनी कंपनी

जमशेदपुर : नवयौवन की नयी सोच का जीता-जागता उदाहरण पेश किया है बिजनेस स्कूल के तीन छात्रों ने. इन तीन युवकों ने टाटा मोटर्स, टाटा स्टील समेत अन्य कंपनियों के हाई पे पैकेज को छोड़ अपना बिजनेस शुरू किया और ग्रामीणों के लिए विशेष मोबाइल चाजर्र इजाद कर दिया, जिससे सस्ते मोबाइलों की बैटरी चार्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2014 9:26 AM

जमशेदपुर : नवयौवन की नयी सोच का जीता-जागता उदाहरण पेश किया है बिजनेस स्कूल के तीन छात्रों ने. इन तीन युवकों ने टाटा मोटर्स, टाटा स्टील समेत अन्य कंपनियों के हाई पे पैकेज को छोड़ अपना बिजनेस शुरू किया और ग्रामीणों के लिए विशेष मोबाइल चाजर्र इजाद कर दिया, जिससे सस्ते मोबाइलों की बैटरी चार्ज हो सकती है. इसके लिए बिजली की भी जरूरत नहीं होगी.

ये तीनों युवक हैं एक्सएलआरआइ के पूर्व छात्र अभिषेक मित्र, आइआइटी खड़गपुर मैकेनिकल इंजीनियरिंग के पूर्व छात्र अमलेश्वर सिन्हा और मेटलजिर्कल इंजीनियर सौरभ दास. इन तीनों ने मिलकर ‘सूर्या ऑन’ नाम से अपनी कंपनी बनायी, जिसमें उन्होंने सौर ऊर्जा से संचालित होने वाला मोबाइल चाजर्र ‘अपोलो’ तैयार किया है. उन्होंने खुद ही गांवों में ‘अपोलो’की मार्केटिंग भी शुरू कर दी है. अब तक ऐसे 500 से अधिक चाजर्र वे बेच चुके हैं, जबकि इसे खरीदने के इच्छुक लोगों की लंबी वेटिंग लिस्ट भी तैयार हो गयी है, जिन्हें चाजर्र की आपूर्ति की जानी है.

कुछ अलग हट कर बाजार तलाशने और खुद का काम करने की ललक ने उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है, तीनों को भरोसा है कि उन्हें इसका लाभ जरूर मिलेगा और ग्रामीण भी इसका खूब लाभ उठायेंगे. आइआइटी खड़गपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद अमलेश्वर सिन्हा ने टाटा मोटर्स ज्वाइन किया था. फिर सौरभ दास ने टाटा स्टील की नौकरी छोड़ी तथा तीनों ने मिलकर फुल टाइम काम शुरू कर दिया है. वे सामाजिक बदलाव के साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी काम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यह हमारा सामूहिक प्रयास है. इसका सभी लाभ उठा सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version