गोविंदपुर : 6 को चक्का जाम
जमशेदपुर: गोविंदपुर और आस-पास के क्षेत्रों में स्थानीय कंपनियों की ओर से नागरिक सुविधा बहाल नहीं करने के विरोध में पंचायत प्रतिनिधियों ने छह सितंबर को गोविंदपुर अन्ना चौक जाम करने की चेतावनी दी है. जिला परिषद सदस्य सुनीता साह के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन एसडीओ को सौंपा. ज्ञापन में गोविंदपुर, घोड़ाबांधा, […]
जमशेदपुर: गोविंदपुर और आस-पास के क्षेत्रों में स्थानीय कंपनियों की ओर से नागरिक सुविधा बहाल नहीं करने के विरोध में पंचायत प्रतिनिधियों ने छह सितंबर को गोविंदपुर अन्ना चौक जाम करने की चेतावनी दी है. जिला परिषद सदस्य सुनीता साह के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन एसडीओ को सौंपा.
ज्ञापन में गोविंदपुर, घोड़ाबांधा, खड़गाझाड़, राधिका नगर, बारीनगर सहित अन्य बस्तियों में स्थानीय कंपनियों (टाटा पावर, टाटा मोटर्स, लाफार्ज इंडिया, स्टील स्ट्रीप्स व्हील्स, टाटा कमिंस ) द्वारा मूलभूत सुविधा बंद किये का आरोप लगाया गया. इस दौरान टाटा मोटर्स के बस को भी रोका जायेगा.
जबकि स्कूली वाहन, निजी वाहन, आवश्यक सेवा को जाम से मुक्त रखा जायेगा. जनप्रतिनिधियों की मांग है कि इलाके के सभी स्थानों की नियमित साफ-सफाई की जाये. इसके अलावा फॉगिंग, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, एंटी लार्वा का छिड़काव, जर्जर सड़क की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट, कूड़ेदान की व्यवस्था करने की मांग की गयी है. इसी मांग काे लेकर जनप्रतिनिधि सड़क पर उतरेंगे.