कुछ ही के दाम बढ़े, ज्यादातर सस्ते

चना दाल, चावल समेत कुछ सामान के दाम बढ़े जमशेदपुर : पिछले कुछ माह से दाल समेत अन्य खाद्य सामानों की बढ़ती कीमत को लेकर हो-हंगामा मच रहा है, जबकि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा कराये गये सर्वे के अनुसार चना दाल, चावल मध्यम व चावल मोटा सहित कुछ अन्य की कीमतों में ही बढ़ोतरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2016 7:37 AM

चना दाल, चावल समेत कुछ सामान के दाम बढ़े

जमशेदपुर : पिछले कुछ माह से दाल समेत अन्य खाद्य सामानों की बढ़ती कीमत को लेकर हो-हंगामा मच रहा है, जबकि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा कराये गये सर्वे के अनुसार चना दाल, चावल मध्यम व चावल मोटा सहित कुछ अन्य की कीमतों में ही बढ़ोतरी हुई है. जबकि ज्यादातर खाद्य सामग्रियों की कीमतें पिछले साल की अपेक्षा कम हुई हैं. 1 से 15 अगस्त तक बाजार दर के आधार पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा यह आंकड़ा जुटाया गया है. यह रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी गयी है.

Next Article

Exit mobile version