निडर हो अपना काम करें व्यवसायी : सरयू
जमशेदपुर. जमशेदपुर चैंबर अॉफ कॉमर्स के कार्यालय का रविवार काे खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने उदघाटन किया. इस अवसर पर उन्हाेंने कहा कि व्यवसायी सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए निडर हाेकर व्यवसाय करें. उन्हें यदि सिस्टम से कोई परेशानी हो, तो तुरत इसकी शिकायत करें. जमशेदपुर चैंबर अॉफ कॉमर्स ने […]
जमशेदपुर. जमशेदपुर चैंबर अॉफ कॉमर्स के कार्यालय का रविवार काे खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने उदघाटन किया. इस अवसर पर उन्हाेंने कहा कि व्यवसायी सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए निडर हाेकर व्यवसाय करें. उन्हें यदि सिस्टम से कोई परेशानी हो, तो तुरत इसकी शिकायत करें.
जमशेदपुर चैंबर अॉफ कॉमर्स ने साकची कालीमाटी राेड स्थित हीरा सिंह बगान में अपना कार्यालय खाेला है. श्री राय ने कहा कि व्यापारियाें की समस्याआें का समाधान वार्ता के माध्यम से हाेना चाहिए. सरकार को भी समय-समय पर व्यापारियाें के साथ बैठकें आयाेजित करनी चाहिए. व्यवसायी खुशहाल रहेंगे, ताे राज्य का सर्वांगीण विकास हाेगा. फेडरेशन चैंबर अॉफ कॉमर्स के प्रांतीय अध्यक्ष पवन शर्मा ने एनएच-33 को दुरुस्त करने पर जोर दिया.
जमशेदपुर चैंबर के अध्यक्ष माेहन लाल अग्रवाल, महासचिव हरविंदर सिंह मंटू, गुरजीत सिंह संटी, हरजीत सिंह गंभीर, नंद किशाेर अग्रवाल, दीपक भालाेटिया, शंकर मित्तल, प्रमाेद अग्रवाल, एसके मुस्तफी, लाल जाेशी सहित पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.