सीके सैमुएल बनेंगे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पर सहमति नहीं
जमशेदपुर : डीके दत्ता राय की टीम के नौ सदस्यों में से वरीय सदस्य सीके सैमुएल को अध्यक्ष बनाया जायेगा. सूत्रों के मुताबिक उनके नाम पर डीके दत्ता राय की टीम ने सहमति प्रदान कर दी है, जबकि उपाध्यक्ष के नाम पर एकमत नहीं होने का कारण नाम की घोषणा नहीं हो पायी. दो दिनों […]
जमशेदपुर : डीके दत्ता राय की टीम के नौ सदस्यों में से वरीय सदस्य सीके सैमुएल को अध्यक्ष बनाया जायेगा. सूत्रों के मुताबिक उनके नाम पर डीके दत्ता राय की टीम ने सहमति प्रदान कर दी है, जबकि उपाध्यक्ष के नाम पर एकमत नहीं होने का कारण नाम की घोषणा नहीं हो पायी. दो दिनों के अंदर नौ सदस्यों की बैठक कर उपाध्यक्ष का चयन कर लिया जायेगा. इधर, सीके सैमुएल से बताया कि सोसाइटी की समस्याओं पर टीम के साथ मिलकर काम किया जायेगा. खासकर लैंड ट्रांसफर के मामले को सुलझाने के लिए ठोस काम करूंगा.
किंग मेकर रहे डीके दत्ता राय : दो टर्म लगातार उपाध्यक्ष रहे श्री राय का इस चुनाव में नॉमिनेशन रद्द हो गया था, लेकिन सोसाइटी चुनाव में उनका ही पत्ता चला. 11 पदों के लिए नौ योग्य प्रत्याशी मैदान में उतार कर रिजल्ट हासिल किया. विपक्षी टीम ने उनकी टीम पर भ्रष्टाचार के आरोप तक लगाये, लेकिन सोसाइटी के 3898 मेंबरों तक पहुंचाने में सफल रहे हालांकि चुनाव में मात्र 13 फीसदी वोट पड़े. श्री राय ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि यह जीत आम सदस्यों की जीत है.