13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीके दत्ता की टीम का कब्जा बरकरार

मात्र 13 प्रतिशत वोटरों ने लिया मतदान में भाग जमशेदपुर : जमशेदपुर को-अॉपरेटिव हाउस बिल्डिंग सोसाइटी के चुनाव में पिछले 17 सालों से चली आ रही डीके दत्ता राय की टीम का कब्जा बरकरार रहा, हालांकि इस चुनाव में डीके दत्ता राय व अन्य पांच झारखंड सोसाइटीज एक्ट में संशोधन होने के कारण (दो बार […]

मात्र 13 प्रतिशत वोटरों ने लिया मतदान में भाग
जमशेदपुर : जमशेदपुर को-अॉपरेटिव हाउस बिल्डिंग सोसाइटी के चुनाव में पिछले 17 सालों से चली आ रही डीके दत्ता राय की टीम का कब्जा बरकरार रहा, हालांकि इस चुनाव में डीके दत्ता राय व अन्य पांच झारखंड सोसाइटीज एक्ट में संशोधन होने के कारण (दो बार लगातार टीम में रहने के बाद तीसरे टर्म के लिए वैध नहीं होंगे के नियम के तहत) नामांकन रद्द हो गया था.
लेकिन डीके दत्ता राय ने समय रहते नयी टीम तैयार कर चुनाव लड़ा
और सोसाइटी के ग्यारह में से नौ सीटों पर कब्जा करने में सफलता पायी. केवल महिला अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित एक सीट पर विपक्षी टीम की दिलिथ कैसल्टन(सिंगल नॉमिनेशन होने के कारण निर्विरोध) निर्वाचित हुईं, जबकि एक 11 सदस्यों में से एक सीट(अनुसूचित जाति की) एक भी नॉमिनेशन नहीं होने के कारण खाली रह गयी.
11 राउंडों में हुई मतों की गिनती : शाम पांच बजे से लेकर रात आठ बजे तक 11 राउंड में वोटों की गिनती हुई. हालांकि ग्यारहवें (अंतिम) राउंड में काफी कम वोट थे.रात आठ बजे निर्वाची पदाधिकारी डॉ आरके मिश्रा ने रिजल्ट की घोषणा की. पहले महिला सीट के रिजल्ट की घोषणा हुई, फिर पुरुषों की सीटों के रिजल्ट की घोषणा हुई. रात करीब साढ़े आठ बजे के बाद निर्वाची पदाधिकारी डॉ मिश्रा ने विजयी प्रत्याशियों को सर्टिफिकेट प्रदान किये.
पांडुरंगा राव रिजल्ट सुने बगैर ही चले गये : रिजल्ट आने से पूर्व विपक्षी टीम के प्रत्याशी के पांडुरंगा राव मतगणना हॉल से बाहर चले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें