मां के साथ नहाने गयी 4 साल की बच्ची डूबी
पटमदा. पटमदा प्रखंड के बस्ती पटमदा गांव में रविवार को अपनी मां के साथ तालाब में नहाने गयी अष्टमी प्रमाणिक (चार वर्ष) की डूबने से मौत हो गयी. घटना दिन के करीब एक बजे घटी. डूबने के कुछ देर बाद ही उसे तालाब से बाहर निकाला गया. तुरंत सीएचसी पटमदा अस्पताल ले जाया गया, जहां […]
पटमदा. पटमदा प्रखंड के बस्ती पटमदा गांव में रविवार को अपनी मां के साथ तालाब में नहाने गयी अष्टमी प्रमाणिक (चार वर्ष) की डूबने से मौत हो गयी. घटना दिन के करीब एक बजे घटी. डूबने के कुछ देर बाद ही उसे तालाब से बाहर निकाला गया. तुरंत सीएचसी पटमदा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. तीन बहनों में अष्टमी दूसरी थी. पिता राज किशोर प्रमाणिक पटमदा बाजार में सैलून चलाते हैं.
मिली जानकारी के अनुसार अष्टमी अपनी मां के पीछे-पीछे तालाब में नहाने उतर गयी. िजसकी जानकारी उसकी मां को नहीं हुई. जिसके कारण उसकी मौत हुई. सूचना पाकर पटमदा भाजपा मंडल अध्यक्ष मंटु दत्ता समेत कई नेता व कार्यकर्ता गांव में पहुंचे और परिजनों को ढांढ़स बंधाया.