जमशेदपुर : झारखंड में जमशेदपुर के गोलमुरी हरिजन बस्ती में 12 वर्षीया बच्ची पर कमेंट किये जाने को लेकर रविवार दोपहर दो गुटों में मारपीट हो गयी, जिसमें गोविंदा मुखी एवं राजीव मुखी घायल हो गये, जबकि बीच-बचाव के लिए पहुंचे पीसीआर वैन के सिपाही को भी चोट लग गयी. दोनों घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के बाद गोलमुरी पुलिस दोनों को थाना ले गयी. घटना के बाद मुखी बस्ती के वरीय लोगों के हस्तक्षेप से दोनों गुटों में समझौता कराया गया.
Advertisement
बच्ची पर कमेंट को लेकर दो पक्ष भिड़े, दो घायल, पुलिसकर्मी को भी लगी चोट
जमशेदपुर : झारखंड में जमशेदपुर के गोलमुरी हरिजन बस्ती में 12 वर्षीया बच्ची पर कमेंट किये जाने को लेकर रविवार दोपहर दो गुटों में मारपीट हो गयी, जिसमें गोविंदा मुखी एवं राजीव मुखी घायल हो गये, जबकि बीच-बचाव के लिए पहुंचे पीसीआर वैन के सिपाही को भी चोट लग गयी. दोनों घायलों को इलाज के […]
इस मामले में किसी पक्ष ने कोई मामला दर्ज नहीं कराया है. घटना के संबंध में घायल राजीव मुखी ने बताया कि बच्ची अपनी नानी के घर से नहा कर लौट रही थी, तभी आकाश ने उस पर कमेंट कर दिया. बच्ची ने घर जाकर अपने पिता, राजीव को इसकी जानकारी दी. राजीव जब आकाश के परिजनों के पास इसकी शिकायत करने पहुंचे तो उन्होंने राजीव पर हमला कर दिया. जानकारी मिलने पर गोलमुरी थाना प्रभारी श्रीनिवास ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया तथा दोनों पक्ष के लोगों को पकड़ कर थाना ले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement