profilePicture

दुर्गापूजा : ‘जीरो कट’ बिजली आपूर्ति के लिए होमवर्क शुरू

जमशेदपुर. दुर्गापूजा में शहर (गैर कंपनी इलाके) में ‘जीरो कट’ बिजली आपूर्ति हो, इसके लिए बिजली विभाग ने जरूरी तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिये मानगो सब डिवीजन, करनडीह सब डिवीजन, जुगसलाई तथा छोटागोविंदपुर सब डिवीजन को विद्युत जीएम ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी किये हैं. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2016 2:10 AM
जमशेदपुर. दुर्गापूजा में शहर (गैर कंपनी इलाके) में ‘जीरो कट’ बिजली आपूर्ति हो, इसके लिए बिजली विभाग ने जरूरी तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिये मानगो सब डिवीजन, करनडीह सब डिवीजन, जुगसलाई तथा छोटागोविंदपुर सब डिवीजन को विद्युत जीएम ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी किये हैं.

चूंकि बड़ी संख्या में शहर में दुर्गापूजा पंडालों में बिजली कनेक्शन दिये जाने हैं, इस कारण अतिरिक्त बिजली आपूर्ति के समन्वयन पर होमवर्क किया जा रहा है. गम्हरिया पावर ग्रिड, गोलमुरी पावर ग्रिड, चांडिल पावर ग्रिड के साथ-साथ सभी पावर सब स्टेशनों में निर्बाध बिजली की आपूर्ति हो इसके मद्देनजर कार्यपालक अभियंता को अलग से निर्देश दिये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version