नहाने गये चार बच्चे डूबे, झाड़ी में फंसने से नहीं बची एक की जान
जमशेदपुर : तामोलिया बस्ती के तिलंगी तालाब में नहाने के दौरान डूबने से कपाली हासमिन मुहल्ला के फारुख अंसारी (12) की मौत हो गयी, वहीं उसके अन्य साथी सोनू अंसारी (14), इरफान (10) व अरमान (12) दोनों भाइयों को बस्ती के युवकों ने डूबने से बचा लिया. तीनों को क्लिनिक में प्राथमिक जांच के बाद […]
जमशेदपुर : तामोलिया बस्ती के तिलंगी तालाब में नहाने के दौरान डूबने से कपाली हासमिन मुहल्ला के फारुख अंसारी (12) की मौत हो गयी, वहीं उसके अन्य साथी सोनू अंसारी (14), इरफान (10) व अरमान (12) दोनों भाइयों को बस्ती के युवकों ने डूबने से बचा लिया. तीनों को क्लिनिक में प्राथमिक जांच के बाद घर भेज दिया गया.
दो घंटे बाद निकला शव. घटना के संबंध में बताया जाता है कि फारूख, इरफान, अरमान व सोनू अंसारी सभी पड़ोसी हैं. सोमवार को दोपहर एक बजे चारों नहाने के लिए तिलंगी तालाब गये थे. तालाब के पानी की गहराई की जानकारी नहीं मिलने से चारों बच्चे डूबने लगे. उन्हें डूबते देख आसपास के लोगों ने बचाने की कोशिश की. जिनमें से तीन को बाहर निकाल लिया गया. लेकिन तालाब की झाड़ी में फंसने के कारण फारूख के बारे में जानकारी नहीं मिल पायी.
सूचना पाकर कपाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस और बस्तीवासियों की मदद से करीब दो घंटे बाद फारूख को पानी से बाहर निकाला गया. परिवार के लोग पुलिस की मदद से उसे एमजीएम अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
कक्षा तीसरी का छात्र था फारुख. मृतक फारुख कपाली के झारखंड पब्लिक स्कूल की कक्षा तीसरी का छात्र था. उसके पिता सरोज अंसारी ठेका कर्मचारी है. उसके दो भाई और एक बहन हैं. वह सबसे बड़ा था.
अरमान-इरफान दोनों भाई. डूबने से बचे इरफान और अरमान दोनों भाई हैं. अरमान बड़ा है. दोनों बामनगोड़ा उर्दू मध्य विद्यालय में पढ़ते हैं. तिलंगी तालाब में डूबने की आठवीं घटना. हासमिन मुहल्ला के लोगों के मुताबिक इस तालाब में डूबने से अब तक आठ मौत चुकी है. तालाब के खतरे को लेकर कई बार प्रशासन से पत्राचार किया गया, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. प्रत्येक वर्ष इसमें डूबने की घटनाएं होती हैं.