पूजा में ट्रैफिक-सुरक्षा पर जोर : सिटी एसपी
जमशेदपुर. हर साल की तरह इस साल भी दुर्गापूजा के दौरान ट्रैफिक के साथ सुरक्षा पर विशेष जोर रहेगा. हमेशा कोशिश रहेगी की पूजा घूमने के दौरान लोगों को कोई परेशानी न हो. उक्त बातें मंगलवार को साकची उत्कल समाज में जमशेदपुर केंद्रीय दुर्गापूजा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक महासभा में उपस्थित सिटी एसपी प्रशांत आनंद […]
पुलिस हमेशा लोगों की सुरक्षा व सुविधा का ध्यान रखकर कार्य करती है. उन्होंने कहा कि कोई भी बड़ा प्रोग्राम अकेले नहीं होता, उसमें समाज के सभी लोगों का योगदान बहुत जरूरी होता है. उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान अधिकतर लोग सड़क पर होते हैं, जिनकी सुरक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा पुलिस कर्मियों को सड़क पर उतारा जाता है. इसके साथ ही उन्होंने पूजा कमेटी के सदस्यों से अपने पंडालों में कैमरे लगाने के साथ ही वाॅच टावर बनवाने का भी आग्रह किया, ताकि वहां बैठकर निगरानी की जा सके. वहीं ज्यादा से ज्यादा अपने सदस्यों को पहचान पत्र के साथ इस काम में लगाने का अनुरोध किया जिससे लोगों को कोई परेशानी न हो. इससे पहले बैठक में उपस्थित अशुतोष सिंह ने समिति का 2015-16 का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. अरुण सिंह ने बताया कि इस बैठक में 290 पूजा समितियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस बैठक की अध्यक्षता ताराचंद महंती ने की.