जमशेदपुर: टीएमएच द्वारा संचालित 12 डिस्पेंसरी को बंद करने का आदेश पूर्वी सिंहभूम के औषधि निरीक्षक सुमंत तिवारी ने दिया है. इसके साथ ही विभाग ने टीएसपीडीएल संचालित केंद्रों सहित दवा आपूर्ति करनेवाले शहर के 30 डिस्पेंसरियों व नर्सिग होम को भी यह आदेश जारी किया है.
बिना अनुमति दवा काउंटर संचालित करने पर निदेशक प्रमुख औषधि कार्यालय द्वारा कानूनी कार्रवाई का आदेश दिया गया है. बिना लाइसेंस की दवा दुकान में भंडारण करने एवं थोक व्यापार करने का आरोप भी है. इस संबंध में ड्रग इंस्पेक्टर ने औषधि निदेशक प्रमुख से दिशा- निर्देश देने का आग्रह किया था, जिस पर कार्रवाई का आदेश दिया गया था.
हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि नियमानुसार लाइसेंस लेकर इनका संचालन किया जा सकता है, पर लाइसेंस मिलने तक इनका संचालन बंद रहेगा.
टीएमएच के पास तीन फार्मेसी का लाइसेंस
टाटा स्टील की ओर से टीएमएच के पास पहले से फार्मेसी के तीन लाइसेंस हैं. पहला लाइसेंस ओपीडी का, दूसरा इमरजेंसी दवा सेंटर का और तीसरा लाइसेंस सेंट्रल स्टोर का है. टाटा स्टील ने स्वास्थ्य विभाग से मार्गदर्शन मांगा है कि क्या उसे डिस्पेंसरी के लिए नया लाइसेंस लेना है. इसके जवाब का कंपनी की ओर से इंतजार किया जा रहा है. डिस्पेंसरी के लिए किसी तरह का आवेदन नहीं दिया गया है. टीएमएच के सेंट्रल स्टोर के माध्यम से ही डिस्पेंसरी में दवा की आपूर्ति सीमित तौर पर जरूरत के हिसाब से की जाती है.
टीएमएच की ये डिस्पेंसरियां होंगी बंद
उलियान डिस्पेंसरी, टाटा ग्रोथ शॉप डिस्पेंसरी, ईस्ट प्लांट फास्टटेड, साकची सुपर डिस्पेंसरी, वेस्ट प्लांट फास्टटेड डिस्पेंसरी, सिदगोड़ा डिस्पेंसरी, सोनारी डिस्पेंसरी, बारीडीह डिस्पेंसरी, टाटानगर डिस्पेंसरी, कदमा डिस्पेंसरी, साउथ प्वाइंट डिस्पेंसरी, टय़ूब डिवीजन डिस्पेंसरी