प्रेमिका के भाई ने पीटा,आहत हो दी जान
जमशेदपुर: परसुडीह थाना अंतर्गत त्रिमूर्ति चौक स्थित एक किराये के मकान में रहने वाले राजदेव कुमार सिंह (22) ने बुधवार को दिन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परसुडीह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक यह घटना प्रेम प्रसंग के कारण घटी है. पुलिस व मृतक के परिवार […]
जमशेदपुर: परसुडीह थाना अंतर्गत त्रिमूर्ति चौक स्थित एक किराये के मकान में रहने वाले राजदेव कुमार सिंह (22) ने बुधवार को दिन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
परसुडीह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक यह घटना प्रेम प्रसंग के कारण घटी है. पुलिस व मृतक के परिवार वालों के मुताबिक राजदेव सिंह कीताडीह ग्वाला पट्टी में (नाला पार) में रहने वाली एक युवती से प्यार करता था. बुधवार को प्रेमिका के भाई ने राजदेव सिंह को बुलाकर नाला के उस पर ले गया और उसकी पिटाई कर दी.
पिटाई के बाद राजदेव घर लौटा और कमरे में फांसी लगा ली. दिन के 12.30 बजे के लगभग मां ने उसे फंदे से लटका देखा. शोर मचाने पर अन्य लोग जुटे और उसे फंदे से उतारा. इस बीच पुलिस भी पहुंच गयी. पुलिस के मुताबिक राजदेव अपने भाई के साथ बेंगलुरु के एक गैरेज में काम करता था.
राखी से कुछ दिन पहले घर आया था. पुलिस को इसकी कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी है. पुलिस प्रेमिका के भाई के बारे में पता लगा रही है.