कार के लिए पत्नी को घर से निकाला

जमशेदपुर: कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 2 निवासी महिला की दहेज में कार नहीं लाने के कारण पिटाई की गयी तथा घर से भगा दिया गया. पीड़िता शगुफ्ता परवीन ने कदमा पुलिस को उक्त जानकारी देते हुए पति तबरेज आलम उर्फ बबलू के साथ ही ससुर, सास इशरत बेगम, ननद ताबरा, मुन्नी, जेठ शमशेर आलम एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2016 8:22 AM
जमशेदपुर: कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 2 निवासी महिला की दहेज में कार नहीं लाने के कारण पिटाई की गयी तथा घर से भगा दिया गया. पीड़िता शगुफ्ता परवीन ने कदमा पुलिस को उक्त जानकारी देते हुए पति तबरेज आलम उर्फ बबलू के साथ ही ससुर, सास इशरत बेगम, ननद ताबरा, मुन्नी, जेठ शमशेर आलम एवं जेठानी शबाना बेगम के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है. दर्ज मामले के मुताबिक पश्चिम बंगाल की शगुफ्ता परवीन की तबरेज आलम के साथ 2 अप्रैल को शादी हुई थी. शादी के एक माह बाद से ही ससुराल वाले दहेज के रूप में स्विफ्ट कार की मांग करने लगे. हांलाकि शादी के समय मायके वालों ने पांच लाख रुपये के सामान दिये थे.

कार नहीं दिये जाने के कारण उसकी कमरे में बंद कर पिटाई की जाती थी, खाने को नहीं दिया जाता था तथा सात सितंबर को उसे मारपीट कर घर से भगा दिया गया.

Next Article

Exit mobile version