सूमो की खड़े ट्रक से टक्कर, एक की मौत चौका. एनएच-33 पर हुआ हादसा

जमशेदपुर/चांडिल : चौका थाना क्षेत्र के एनएच-33 स्थित बिरलांग गांव के पास टाटा सूमो (जेएच05बीजे-8043) ने खड़े ट्रक (एचआर55एम-1815) में टक्कर मार दी. इससे सूमो पर सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृत युवक की पहचान नदीम आलाम (25) निवासी आजाद नगर (जवाहर नगर) के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2016 6:08 AM

जमशेदपुर/चांडिल : चौका थाना क्षेत्र के एनएच-33 स्थित बिरलांग गांव के पास टाटा सूमो (जेएच05बीजे-8043) ने खड़े ट्रक (एचआर55एम-1815) में टक्कर मार दी. इससे सूमो पर सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृत युवक की पहचान नदीम आलाम (25) निवासी आजाद नगर (जवाहर नगर) के रूप में हुई. घायलों में आकिब जावेद, मो शमसुद्दीन, मोहम्मद इबरार, मो मुश्ताक और मो ताज शामिल हैं. घायल जमशेदपुर के आजाद नगर रोड नंबर 13 के रहने वाले हैं.

घटना गुरुवार रात करीब आठ बजे की है. सभी घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर लाया गया. दुर्घटना में घायल आकिब जावेद और शमसुद्दीन की स्थिति नाजुक होने के कारण उन्हें टाटा मेन हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. अन्य घायल एमजीएम अस्पताल में भर्ती हैं. घायल ताज ने बताया कि सभी दुबई जाने के लिए इंटरव्यू देने रांची गये थे. उन्हें परसुडीह मखदमपुर की एक एजेंसी ने रांची भेजा था.
सूमो की खड़े ट्रक से…
रांची से इंटरव्यू देकर लौटने के दौरान बिरलांग गांव के पास एक खड़े ट्रक में सूमो के चालक ने टक्कर मार दी. इससे सभी घायल हो गये. इसके बाद घटना की जानकारी चौका पुलिस को मिली. एएसआइ महेन्द्र उरांव घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भिजवाया. मृतक के शव को चौका थाने में रखा गया है. घटना के बाद एनएच-33 पर जाम लग गया. इसके कारण एनएच-33 के दोनों ओर कुछ देर के लिए वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
दुबई जाने के लिए रांची में इंटरव्यू देकर जमशेदपुर लौट रहे थे

Next Article

Exit mobile version