मरीज के बेड पर गिरा प्लास्टर
बुधवार देर रात टाटानगर रेलवे अस्पताल के मेल वार्ड में छत का प्लास्टर मरीज के बेड पर गिर गया. यह महज संयोग ही था कि मच्छरदानी के कारण मरीज घायल होने से बाल-बाल बच गया. इस घटना के बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गयी. प्लास्टर के साथ सिलिंग का बड़ा भाग भी नीचे गिरा था. […]
बुधवार देर रात टाटानगर रेलवे अस्पताल के मेल वार्ड में छत का प्लास्टर मरीज के बेड पर गिर गया. यह महज संयोग ही था कि मच्छरदानी के कारण मरीज घायल होने से बाल-बाल बच गया. इस घटना के बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गयी. प्लास्टर के साथ सिलिंग का बड़ा भाग भी नीचे गिरा था. मरीजों ने इसे लेकर काफी हंगामा मचाया. मरीजों ने भवन के नीचे सोने से भी इनकार कर दिया. डॉक्टर और नर्स ने किसी तरह मरीजों को शांत कराया. गुरुवार को घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्र ने मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. एसके बेहरा, सहायक मंडल अभियंता/वन के साथ रेलवे अस्पताल का निरीक्षण किये. उन्होंने जल्द से जल्द वार्ड के मरम्मत की मांग रखी.