नहीं टूटेगा किसी का घर-दुकान : सांसद

जमशेदपुर. स्टेशन से लेकर बागबेड़ा बड़ौदा घाट तक प्रस्तावित सड़क निर्माण में किसी का घर-दुकान नहीं टूटेगा. यह आश्वासन सांसद विद्युत वरण महतो ने उनसे मिलने पहुंचे पंचायत प्रतिनिधियों को दिया. पंचायत प्रतिनिधियों ने सांसद का अभिनंदन भी किया. सर्वे से लेकर रेलवे द्वारा एनओसी दिलाने में सांसद के पहल की सराहना की. अपना पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2016 8:12 AM
जमशेदपुर. स्टेशन से लेकर बागबेड़ा बड़ौदा घाट तक प्रस्तावित सड़क निर्माण में किसी का घर-दुकान नहीं टूटेगा. यह आश्वासन सांसद विद्युत वरण महतो ने उनसे मिलने पहुंचे पंचायत प्रतिनिधियों को दिया. पंचायत प्रतिनिधियों ने सांसद का अभिनंदन भी किया. सर्वे से लेकर रेलवे द्वारा एनओसी दिलाने में सांसद के पहल की सराहना की. अपना पंचायत बागबेड़ा के प्रतिनिधियों ने सांसद के सामने अपनी चिंताओं को रखा कि सड़क बनने के क्रम मे किसी का घर व दुकान नहीं टूटे.
सांसद ने उन्हें आश्वस्त किया कि किसी का घर व दुकान नहीं टूटने दिया जायेगा. सांसद ने कहा कि कुछ लोग सस्ती लोकप्रियता पाने व इसका श्रेय लेने के लिए उतावले है. उनको जनता जवाब देगी. इस पर अपना पंचायत के प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि अगर दुकान व मकान टूटने की बात आती है तो उसकी किसी भी स्तर तक जाकर विरोध किया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल मे संजय मिश्रा, विजय सिंह, विकास शर्मा, अरविंद सिंह, सत्यम पांडेय, कान्हु कर, रामकेशवर ओझा, निरंजन यादव, अभिषेक ओझा, रमेश चौधरी, इन्द्रजित सिंह, पिंटू सिंह, मुकेश महतो, शुक्लाल गोप आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version