CM रघुवर दास ने चाईंबासा में मुखिया व पंचायत प्रतिनिधियों संग की बैठक

चाईंबासा : मुख्यमंत्री रघुवर दास आज चाईंबासा गये और वहां के सभी प्रखण्‍डों के मुखिया और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस बैठक में स्वयं सेवी संस्‍थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. बैठक स्थानीय टाटा कॉलेज परिसर में आयोजित की गई. इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री ने कहा कि सभी योजनाओं के मार्गदर्शिका का प्रकाशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2016 2:57 PM

चाईंबासा : मुख्यमंत्री रघुवर दास आज चाईंबासा गये और वहां के सभी प्रखण्‍डों के मुखिया और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस बैठक में स्वयं सेवी संस्‍थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. बैठक स्थानीय टाटा कॉलेज परिसर में आयोजित की गई. इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री ने कहा कि सभी योजनाओं के मार्गदर्शिका का प्रकाशन स्थानीय भाषाओं में किया जाए. उन्होंने कहा कि राज्य की महिलाओं को विकास में हिस्सेदार बनाया जा रहा है. मैं यहां महिला स्वयं सहायता समूह की कार्यकर्त्ताओं को प्रेरित करने आया हूं.

उन्होंने कहा कि देश में पहली बार पंचायत सचिवालय का गठन किया गया है. आज से यह काम शुरू करेगा. मुख्‍यमंत्री ने आज चाईबासा में पहले प्रमंडलस्तरीय सम्मेलन से इसकी शुरुआत की. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सोमवार को उपायुक्त शांतनु कुमार अग्रहरि ने वरीय अधिकारियों की बैठक की थी. आज मुख्‍यमंत्री के चाईबासा पहुंचने पर जिला प्रशासन एवं भाजपा नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. सीएस राजबाला वर्मा भी मुख्‍यमंत्री के साथ चाईंबासा गई.

Next Article

Exit mobile version