बिहार में शराबबंदी काे फेल करने में जुटी झारखंड सरकार : श्रवण कुमार

जमशेदपुर: बिहार के संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि भाजपा के लोग बिहार में जदयू नीत सरकार द्वारा लागू शराबबंदी को विफल करने में लगे हैं. इसके लिए भाजपाई तरह-तरह की साजिशें रच रहे हैं. बड़ी साजिश के पीछे का पुख्ता सबूत यह है कि सीमा क्षेत्र में शराब दुकानों की बंदोबस्ती पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2016 8:47 AM
जमशेदपुर: बिहार के संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि भाजपा के लोग बिहार में जदयू नीत सरकार द्वारा लागू शराबबंदी को विफल करने में लगे हैं. इसके लिए भाजपाई तरह-तरह की साजिशें रच रहे हैं.

बड़ी साजिश के पीछे का पुख्ता सबूत यह है कि सीमा क्षेत्र में शराब दुकानों की बंदोबस्ती पर रोक रहने के बावजूद वहां दुकानें आवंटित की गयीं, इतना ही नहीं, उन दुकानों का कोटा भी बढ़ा दिया गया. शुक्रवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार ने चुनाव में जनता से जो वायदे किये थे, उन पर काम करते हुए शराबबंदी का ऐलान किया है.

शनिवार को गोपाल मैदान में नीतीश कुमार के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने झारखंड के प्रभारी श्रवण कुमार औैर प्रदेशाध्यक्ष जलेश्वर महतो जमशेदपुर पहुंचे. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार तक शराब पहुंचाने में झारखंड की भाजपा सरकार की अहम भूमिका है. उनकी जानकारी में ही रेल-बस आदि के माध्यम से बिहार तक शराब पहुंचायी जा रही है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह कॉरपोरेट घरानों के दबाव में काम कर रही है. यही कारण है कि गैरमजरुआ जमीनों से लोगों को बेदखल किया जा रहा है, ताकि उस जमीन को बाद में कॉरपोरेट घरानों को दिया जा सके. संवाददाता सम्मेलन में युवा जदयू के प्रदेशाध्यक्ष डॉ पवन पांडेय, उमेश सिंह समेत अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version