चांडिल का सीआइ घूस लेते गिरफ्तार
चांडिल. चांडिल प्रखंड के सर्किल इंस्पेक्टर (सीआइ) राम जतन कुमार को शुक्रवार की रात आठ बजे के आसपास एंटी करप्शन विभाग की 9 सदस्य टीम ने 12 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ दबोच लिया. राम जतन कुमार की गिरफ्तारी चांडिल डैम रोड स्थित स्टेट बैंक के समीप उनके अवास से हुई. एबीसी (एंटी करप्शन ब्यूरो) […]
अंचलाधिकारी ने अमीन लेकर जमीन की मापी कराने का आदेश सीआइ रामजतन कुमार को दिया था. आरोप है कि जमीन मापी के एवज में सीआइ राम जतन कुमार ने गुरुपद कुमार से 12 हजार रुपये की मांग की. गुरुपद कुमार ने इसकी शिकायत एबीसी जमशेदपुर से की. एबीसी के एसपी ने मामले की जांच करवायी.
जांच में आरोप सही पाये गये. इसके बाद 9 सदस्यों की एक टीम बनायी गयी. ्शुक्रवार को 9 सदस्यीय टीम चांडिल पहुंची और गुरुपद कुमार से 12 हजार रुपये लेते सीआइ राम जतन को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद एबीसी की टीम ने राम जतन से पूछताछ की. एबीसी ने राम जतन के हवाले से बताया कि रिश्वत की राशि में अंचलाधिकारी का भी हिस्सा होता है. मुख्यमंत्री के जन संवाद में उठाया था मामला : गुरुपद महतो ने मुख्यमंत्री के जन संवाद कार्यक्रम में भी सीआइ द्वारा जमीन मापी नहीं किये जाने का मुद्दा उठाया था.
