चांडिल का सीआइ घूस लेते गिरफ्तार दो वर्ष में 30 लाख गांवों में बिजली वर्ना नहीं मांगूंगा वोट : मुख्यमंत्री

चाईबासा: प्रदेश में 68 लाख गांव हैं. देश की आजादी के 70 साल में मात्र 38 लाख गांवों में बिजली पहुंची है. हमारी सरकार अागामी दो साल में 30 लाख गांवों में बिजली पहुंचायेगी. अगर दो साल में 30 लाख गांवों में बिजली नहीं पहुंच सकी तो, आपसे वोट मांगने नहीं आऊंगा. उक्त बातें मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2016 8:50 AM
चाईबासा: प्रदेश में 68 लाख गांव हैं. देश की आजादी के 70 साल में मात्र 38 लाख गांवों में बिजली पहुंची है. हमारी सरकार अागामी दो साल में 30 लाख गांवों में बिजली पहुंचायेगी. अगर दो साल में 30 लाख गांवों में बिजली नहीं पहुंच सकी तो, आपसे वोट मांगने नहीं आऊंगा. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को चाईबासा स्थित टाटा कॉलेज मैदान में कहीं. वे मुखिया, स्वयं सहायता समूह (एसचजी) और पंचायत स्वयंसेवकों के कर्तव्यबोध के लिए आयोजित प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन में बोल रहे थे.
कायर व गुंडा हैं नक्सली, लौट जायें आंध्र प्रदेश : मुख्यमंत्री संबोधन की शुरुआत में ही नक्सलियों पर जमकर बरसे. उन्होंने नक्सलियों को कायर व गुंडा कहा. उन्होंने कहा कि ये कायर व गुंडा विकास में बाधा बन रहे हैं. आंध्र प्रदेश से आये नक्सली झारखंड के युवक-युवतियों का शोषण कर रहे हैं. सीएम ने नक्सलियों को आंध्र प्रदेश लौट जाने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अगर नक्सली आंध्र प्रदेश नहीं लौटते हैं, तो सरकार उन्हें सबक सिखाने के लिए किसी हद तक जा सकती है.
मुख्यधारा में लौटने वाले युवाओं को नौकरी देगी सरकार : सीएम ने नक्सलियों के बहकावे में आने वाले युवक-युवतियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील की. उन्होंने कहा कि मुख्यधारा में लौटे युवक-युवतियों को सरकार नौकरी देगी. नक्सलियों के खिलाफ ग्रामीण भी अब गोलबंद होने लगे हैं. गुदड़ी में नक्सली थाना नहीं बनाने दे रहे थे. गुदड़ी के लोगों ने कहा कि यहां थाना बनेगा. गांव के मुंडा ने थाना बनाने के लिए अपनी जमीन दी. खूंटी में नक्सलियों के खिलाफ लोग एकजुट हो रहे हैं. यह सब सरकार पर भरोसा होने के कारण हो रहा है.
राजनीतिक अस्थिरता से नहीं हुआ राज्य का विकास : श्री दास ने कहा कि अगर गांव में बिजली आ जायेगी तो, विकास के रास्ते खुल जायेंगे. राजनीतिक अस्थिरता के कारण 14 साल से झारखंड का विकास नहीं हो पा रहा था. 14 साल के गैप को हमारी सरकार ने पांच साल में भरने का लक्ष्य रखा है. वह मुख्यमंत्री पद को सुशोभित करने के लिए कुर्सी पर नहीं बैठे हैं.
झारखंड से नहीं होगा पलायन, युवतियों को देंगे नौकरी : मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में सबसे अधिक पलायन होता है. खासकर पश्चिमी सिंहभूम में पलायन बहुत बड़ी समस्या है. चार साल में झारखंड से पलायन नहीं होगा. यहां की युवतियों को चार हजार की नौकरी के लिए दिल्ली व हरियाणा में बिचौलिया बेच देते हैं. बिचौलियों की पहचान कर महिलाएं प्रशासन को सूचना दें. उन बिचौलियों को जेल भेजा जायेगा. नौकरी की चाह रखने वाली युवतियां डीसी के यहां आवेदन करें, सरकार नौकरी उपलब्ध करायेगी.
शिक्षक स्कूलों में लगायें अपना फोटो, डॉक्टर बंद करें अनैतिक हरकत : सीएम ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि कई शिक्षक रांची में रहते हैं और अपनी जगह पर किसी दूसरे को भेजकर पढ़वाते हैं. इस कारण शिक्षकों को अपना आधार कार्ड वाला फोटो लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. इसी प्रकार सरकारी डॉक्टर मरीजों को निजी क्लीनिक में भेज देते हैं. यह उनके पेशे के खिलाफ और अनैतिक है. इसे तत्काल बंद करें.
टाटा को जमीन देने के लिए नहीं बनी है सरकार : मुख्यमंत्री ने कहा कि टाटा को जमीन देने के लिए सरकार नहीं बनी है. कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं. सरकार ने बस नियम में इतना बदलाव किया है कि अब कोई काम ग्रामसभा के माध्यम से ही होगा. इसे लेकर कुछ लोग जनता में भ्रम फैला रहे हैं. सरकार विकास की राह पर चल चुकी है. यह कारवां अब नहीं रुकेगा.

Next Article

Exit mobile version