टाटा-एलेप्पी एक्सप्रेस में प्रसव, जच्चा-बच्चा सुरक्षित
जमशेदपुर : गोइलकेरा से इलाज कराने के लिए राउरकेला जा रही गर्भवती महिला यात्री ने एलेप्पी एक्सप्रेस के थर्ड एसी काेच में बच्ची को जन्म दिया. वाकया शनिवार दोपहर का है. नीतू कुमारी अपने पति और एक महिला के साथ रूटीन जांच कराने के लिए गोइलकेरा से राउरकेला जाने के लिए ट्रेन पर चढ़ी थी. […]
जमशेदपुर : गोइलकेरा से इलाज कराने के लिए राउरकेला जा रही गर्भवती महिला यात्री ने एलेप्पी एक्सप्रेस के थर्ड एसी काेच में बच्ची को जन्म दिया. वाकया शनिवार दोपहर का है.
नीतू कुमारी अपने पति और एक महिला के साथ रूटीन जांच कराने के लिए गोइलकेरा से राउरकेला जाने के लिए ट्रेन पर चढ़ी थी. कुछ देर बाद उन्हें लेबरपेन होने लगा. जिसके बाद उनके पति बजरंग प्रसाद ने टीटीई विकास कुमार को यह जानकारी दी.
टीटीइ ने तत्परता दिखाते हुए महिला यात्री को थर्ड एसी कोच में ले जाने को कहा. कोच अटेंडर लाल चंद यादव की मदद से कोच की एक यूनिट को खाली करवाया गया. इस दौरान राउरकेला रेलवे अस्पताल को डॉक्टर को संपर्क किया गया. लेकिन राउरकेला स्टेशन पहुंचने से पहले ही महिला ने बच्ची को जन्म दिया. जैसे ही ट्रेन राउरकेला पहुंची, मौके पर मौजूद रेलवे डॉ मोनू पटनायक ने जच्चे-बच्चे की जांच की. डाॅ. पटनायक ने दोनों की स्थिति सामान्य बताते हुए दोनों को राउरकेला अस्पताल रेफर कर दिया.