अाठ सितंबर से भरा जा रहा है झारखंड टेट परीक्षा का फॉर्म, कॉमर्स से बीएड करने वाले को मौका नहीं

जमशेदपुर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की अोर से झारखंड टेट की परीक्षा का फाॅर्म भरने की प्रक्रिया 8 सितंबर से शुरू हो चुकी है. इसमें फाॅर्म भरने की उम्र सीमा नहीं दी गयी है, लेकिन पिछली बार की तरह इस बार भी ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने कॉमर्स से बीएड किया है उन्हें छठी से आठवीं क्लास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2016 9:20 AM
जमशेदपुर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की अोर से झारखंड टेट की परीक्षा का फाॅर्म भरने की प्रक्रिया 8 सितंबर से शुरू हो चुकी है. इसमें फाॅर्म भरने की उम्र सीमा नहीं दी गयी है, लेकिन पिछली बार की तरह इस बार भी ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने कॉमर्स से बीएड किया है उन्हें छठी से आठवीं क्लास तक की केटेगरी की परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया जायेगा. इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
इस अधिसूचना से इस बार भी हजारों विद्यार्थी परीक्षा देने से वंचित हो जायेंगे. झारखंड टेट की परीक्षा के फाॅर्म भरने की तैयारी कर रहे किशोर भगत ने बताया कि कॉमर्स में बीएड में एडमिशन लेकर भविष्य के प्रति आशान्वित था, लेकिन टेट की अधिसूचना से वे आहत है. अगर कॉमर्स से बीएड करने के बाद इस तरह रोका जायेगा तो झारखंड में बीएड में कॉमर्स की पढ़ाई होती ही क्यों है. गोलमुरी की सिमरन का भी कहना है कि नीति बनाने वाले लोगों ने ही गलत किया है. कॉमर्स विषय के साथ इस तरह का सलूक किये जाने से बेहतर है कि इसकी पढ़ाई ही बंद कर दी जाये.
साइट हैंग, नहीं भरा रहा है अॉनलाइन फाॅर्म
झारखंड टेट की परीक्षा का जिस साइट पर अॉनलाइन फाॅर्म भरा जाना है वह खुल ही नहीं रहा है. पिछले 72 घंटे में करीब 50 घंटे से यह साइट बंद है.

Next Article

Exit mobile version