गोविंदपुर: जेवर व नकद ले गये चोर, बक्सा मंदिर के पीछे मिला, एक ही रात चार घरों में चाेरी

जमशेदपुर: गोविंदपुर के रांची रोड व सुभाष नगर में एक ही रात चार घरों का ताला तोड़कर चोर जेवर व नगदी ले उड़े. घर से उड़ाया गया बक्सा और सूटकेस साई मंदिर के किनारे पड़ा मिला. लोग उसे उठाकर घर ले आये. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. रांची रोड निवासी विश्वाधार ओझा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2016 9:23 AM
जमशेदपुर: गोविंदपुर के रांची रोड व सुभाष नगर में एक ही रात चार घरों का ताला तोड़कर चोर जेवर व नगदी ले उड़े. घर से उड़ाया गया बक्सा और सूटकेस साई मंदिर के किनारे पड़ा मिला. लोग उसे उठाकर घर ले आये. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. रांची रोड निवासी विश्वाधार ओझा ने बताया कि वह शुक्रवार की रात करीब 11 बजे मेन गेट में ताला बंद कर सो गये थे. सुबह चार बजे नींद खुली तो मेन गेट खुला देखा. घर में बक्सा गायब मिला.
वे सुबह 4.30 बजे गोविंदपुर थाना पहुंचे और चोरी की सूचना दी. चोरी गये बक्स में करीब छह हजार रुपये चोर ले गये व अन्य सामान वहीं फेंक दिया था. विश्वधार ओझा के अनुसार रविवार को गांव जाने के लिए पैसा और बक्सा तैयार करके रखा गया था. उधर सुभाष नगर जनता स्कूल के पीछे भी तीन घरों में चोरों हुई है. ओम प्रकाश के घर से पांच हजार रुपया नकद, मोबाइल फोन और कपड़ा समेत कई सामान चोर ले गये. वहीं रामा शंकर सिंह के घर से चोरों ने सोने का मंगलसूत्र और कपड़े चोरी कर लिये. चोर पीछे की दीवार फांदकर भीतर घुसे थे. वहीं एक घर से चोरों ने सोने की चेन चोरी कर ली.
29 फरवरी को भी हुई थी चोरी. विश्वधार ओझा ने बताया कि 29 फरवरी को भी उनके घर में चोरी हुई थी. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी थी, लेकिन अब तक चोरोें का सुराग नहीं मिला न ही सामान बरामद किया जा सका.

Next Article

Exit mobile version