जमशेदपुर. सोमवार को सिदगोड़ा स्थित टाटा स्टील प्रोसेसिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीएसपीडीएल) कंपनी में कार्य करने जा रहे तीन बाहरी ठेका मजदूरों को हड़ताल कर्मचारियों ने कंपनी के अंदर काम करने जाने से रोक दिया. सोमवार की सुबह साढ़े दस बजे के पांच ठेका कर्मचारी स्क्रैप लदे ट्रक से कंपनी के दो नंबर गेट से प्रवेश कर रहे थे.
उनमें से तीन को पकड़ कर हड़ताली कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के नहीं पहुंचने पर पूछताछ के बाद तीनों कर्मचारियों को हड़ताली कर्मचारियों ने चेतावनी देकर छोड़ दिया.
लिट्टी चौक पर विवाद टला :सुबह 11 बजे के करीब एग्रिको लिट्टी चौक के समीप हड़ताली ठेका कर्मियों और सीआर प्लांट में ठेका कंपनी वेद प्रकाश के मुंशी संतोष तिवारी के बीच विवाद टल गया. हड़ताली कर्मचारी एसडीओ को ज्ञापन देने जा रहे थे. एग्रिको चौक पर 40 से ज्यादा ठेका कर्मचारियों को देखते ही हड़ताली कर्मी रुक गये. हड़ताली कर्मचारियों ने मौजूद कर्मचारियों को प्लांट में नहीं जाने को कहा. विवाद गहराता इससे पूर्व ही कर्मचारी चले गये. इधर, टीएसपीडीएल के ठेकेदारों ने कंपनी गेट पर धरना दे रहे मजदूरों पर धमकाने का आरोप लगाया है. टीएसपीडीएल के कांट्रैक्टर्स के सप्लायर, वीएनआर कंस्ट्रक्शंस, जेएस कंस्ट्रक्शंस, जेआर इलेक्ट्रिकल, एमएस इंटरप्राइजेज, अभिनव इंटरप्राइजेज, आशीष डॉक्यूमेंटेशन सर्विसेज, चंदा इंटरप्राइजेज के लोगों ने एसडीओ से मुलाकात कर एक पत्र सौंपा है.