एसडीओ-डीसीएलआर ऑफिस का होगा कायाकल्प
जमशेदपुर. धालभूम एसडीओ अौर डीसीएलआर कक्ष व कार्यालय का जल्द लुक बदलेगा. अनुमंडल कार्यालय स्थिति दोनों पदाधिकारी के कार्यालय को कॉरपोरेट कंपनी का लुक दिया जायेगा. इसके लिए भवन निर्माण विभाग सर्वे कर एक खाका (प्रस्ताव) तैयार किया है, मंजूरी के लिए राज्य सरकार के पास भेजा है. सरकार से तकनीकि स्वीकृति मिलने पर यह […]
जमशेदपुर. धालभूम एसडीओ अौर डीसीएलआर कक्ष व कार्यालय का जल्द लुक बदलेगा. अनुमंडल कार्यालय स्थिति दोनों पदाधिकारी के कार्यालय को कॉरपोरेट कंपनी का लुक दिया जायेगा. इसके लिए भवन निर्माण विभाग सर्वे कर एक खाका (प्रस्ताव) तैयार किया है, मंजूरी के लिए राज्य सरकार के पास भेजा है.
सरकार से तकनीकि स्वीकृति मिलने पर यह काम शुरू किया जायेगा. मालूम हो कि धालभूम एसडीओ अौर डीसीएलआर कक्ष व कार्यालय अंगरेज जमाने की बने हुए हैं. इसमें पुराने जमाने के सरकारी कार्यालय की तरह चीजें लगी हुई हैं. हाल में हुए बारिश मौसम में उक्त कार्यालय में कई जगहों में पानी चूने वाली स्थिति पैदा हो गयी थी.
साइकिल स्टैंड भी जल्द बनेगा. एसडीओ कार्यालय के समीप शेडयुक्त एक साइकिल स्टैंड बनाया जायेगा.
धालभूम एसडीओ कार्यालय में जल्द जरूरी काम किया जायेगा. इसके अलावा एक साइकिल स्टैंड भी बनाया जायेगा. सर्वे किया गया है.
पंकज कुमार, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, पूर्वी सिंहभूम.