बकरीद आज, सुरक्षा कड़ी

जमशेदपुर: शहर में मंगलवार को ईद उल जोहा (बकरीद) का त्योहार मनाया जायेगा. मुसलिम समुदाय के लोग ईदगाह एवं मसजिदों में बकरीद की नमाज अदा करेंगे. बकरीद को लेकर शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. प्रशासन ने विधि-व्यवस्था के लिए डेढ़ हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों के साथ 125 से ज्यादा दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 7:54 AM
जमशेदपुर: शहर में मंगलवार को ईद उल जोहा (बकरीद) का त्योहार मनाया जायेगा. मुसलिम समुदाय के लोग ईदगाह एवं मसजिदों में बकरीद की नमाज अदा करेंगे. बकरीद को लेकर शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. प्रशासन ने विधि-व्यवस्था के लिए डेढ़ हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों के साथ 125 से ज्यादा दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. क्यूआरटी अौर जैप को भी शहर में तैनात किया गया है.

सभी थाना प्रभारियों व दंडाधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने अौर अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर नजर रखने को कहा गया है. जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे सक्रिय रहेगा यहां कार्यपालक दंडाधिकारी राजश्री ललिता बाखला को प्रभार दिया गया है. शहर में एडीएम सुबोध कुमार अौर सिटी एसपी प्रशांत आनंद विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में हैं.

रखा रोजा, गुलजार रहे बाजार
बकरीद से एक दिन पूर्व मुसलिम समुदाय के लोगों ने रोजा रखा. लोग दिन अौर रात में खरीदारी में व्यस्त रहे. दिन में बारिश होने पर बाजार पर असर पड़ा, लेकिन शाम में मौसम साफ होने पर बाजारों में भीड़-भीड़ रही. चांद रात पर लोगों ने अपने-अपने जरूरत के सामानों की खरीदादारी की. देर रात दुकानें खुली हुई थीं.

Next Article

Exit mobile version