आसनबनी सहित कई स्टेशनों पर बढ़ेंगी सुविधाएं
जमशेदपुर. टाटानगर रेलवे स्टेशन के आसपास के छोटे स्टेशनों पर यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई प्रकार के काम हो रहे हैं. खड़गपुर इंड की ओर सीकेपी रेल मंडल के आसनबनी रेलवे स्टेशन पर विकास का काम तेजी से किया जा रहा है. रेलवे अधिकारी के अनुसार आसनबनी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफाॅर्म निर्माण […]
जमशेदपुर. टाटानगर रेलवे स्टेशन के आसपास के छोटे स्टेशनों पर यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई प्रकार के काम हो रहे हैं. खड़गपुर इंड की ओर सीकेपी रेल मंडल के आसनबनी रेलवे स्टेशन पर विकास का काम तेजी से किया जा रहा है. रेलवे अधिकारी के अनुसार आसनबनी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफाॅर्म निर्माण के साथ यात्री शेड बनाने का काम किया जा रहा है. वहीं एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है.
इसके अलावा रेलवे की ओर से एप्रोच सड़क भी बनायी जा रही है. वहीं गोविंदपुर हॉल्ट पर यात्री शेड, नलकूप, लाइट सहित कई कार्य करने पर सहमति हो गयी है. गोविंदपुर हॉल्ट पर भी काम बहुत जल्द शुरू कर दिया जायेगा.