तीन घंटे हुई वार्ता, अंतत: निराश लौटे यूनियन नेता

जमशेदपुर : टाटा स्टील के बोनस की राशि को 107.1 करोड़ से ज्यादा बढ़ने को तैयार नहीं है. मंगलवार को मैनेजमेंट की ओर से वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी के स्तर पर यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री बीके डिंडा और डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू के साथ बातचीत हुई. शाम छह बजे से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2016 1:46 AM
जमशेदपुर : टाटा स्टील के बोनस की राशि को 107.1 करोड़ से ज्यादा बढ़ने को तैयार नहीं है. मंगलवार को मैनेजमेंट की ओर से वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी के स्तर पर यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री बीके डिंडा और डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू के साथ बातचीत हुई. शाम छह बजे से रात के नौ बजे तक वार्ता चली. वीपी एचआरएम के स्तर पर बातचीत फाइनल नहीं हो पायी. इस वजह से यूनियन नेता मायूस होकर लोग लौट आये.
इस दौरान सर्विसेज पूल को बोनस नहीं देने, एनएस ग्रेड को नये सिरे से डीए की गणना करने के अलावा सर्विसेज पूल को सिर्फ बेसिक व डीए को फ्रीज करने का फैसला लिया गया. इस दौरान अन्य व्यवस्था पर चर्चा की गयी, लेकिन मैनेजमेंट किसी भी हाल में यूनियन की दलाली मानने को तैयार हुआ.
बोनस पर प्रयास जारी
बोनस को लेकर प्रयास जारी है. हम बीच का रास्ता निकाल कर बेहतर लाभ मजदूरों को दिलाना चाहते हैं, लेकिन यह संभव होता नजर नहीं आ रहा है
-आर रवि प्रसाद, अध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियन

Next Article

Exit mobile version