प्रबंधन की सहमति: नौकरी छोड़ो-नौकरी पाओ स्कीम की होगी पुनर्समीक्षा, जुस्को कर्मियों का बढ़ा एलाउंस
जमशेदपुर : जुस्को कंपनी में एलाउंस में बढ़ोतरी होगी. इसको लेकर मैनेजमेंट व यूनियन के बीच समझौता हुआ है. इस दौरान यह भी तय किया गया कि कंपनी में ‘नौकरी छोड़ो-नौकरी पाओ’ स्कीम की पुनर्समीक्षा होगी. यह जानकारी मंगलवार को जुस्को श्रमिक यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक में दी. यूनियन सभागार […]
जमशेदपुर : जुस्को कंपनी में एलाउंस में बढ़ोतरी होगी. इसको लेकर मैनेजमेंट व यूनियन के बीच समझौता हुआ है. इस दौरान यह भी तय किया गया कि कंपनी में ‘नौकरी छोड़ो-नौकरी पाओ’ स्कीम की पुनर्समीक्षा होगी. यह जानकारी मंगलवार को जुस्को श्रमिक यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक में दी.
यूनियन सभागार में बैठक को संबोधित करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि ‘नौकरी छोड़ो, नौकरी पाओ’ स्कीम के तहत मैनेजमेंट के साथ बातचीत हुई है, जिसमें इसकी पुनर्समीक्षा की बात तय हुई है. यूनियन के साथ जो समझौता हुअा है उसके तहत मेंटेनेंस एलाउंस 4,750 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 6000 रुपये कर दिया गया है. इसके अलावा यह भी तय किया गया कि 60 साल तक नौकरी छोड़ने वालों को प्रतिवर्ष 250 रुपये के तौर पर इस स्कीम को पाने वालों को दिया जाता रहे. इस दौरान यह भी तय किया गया कि टेक्निकल क्वालिफाइ करने वाले युवा कर्मचारियों को सही जगह पर पदस्थापन, नेशनल अप्रेंटिस सर्टिफिकेट के तहत पास आउट की बहाली लेने पर उन्हें 6500 रुपये प्रतिमाह दिया जायेगा.
कंपनी में सफलता पूर्वक ट्रेनिंग पूरा करने के बाद उन्हें जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के तौर पर बहाल किया जायेगा. डिग्री होल्डर, डिप्लोमा या ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट पास सारे लोगों को भी इसका लाभ देना तय किया गया.
मीटिंग में जुस्को श्रमिक यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष श्रीलाल, डिप्टी प्रेसीडेंट बीके दुबे, महासचिव एसएल दास, उपाध्यक्ष सीडीएस कृषणन, कोषाध्यक्ष आरके ठाकुर, सहायक सचिव कमलेश कुमार, यूनियन प्रवक्ता श्रीकांत देव, समेत तमाम कमेटी मेंबर मौजूद थे.
यूनियन सभागार में कार्यशाला आयोजित
जुस्को श्रमिक यूनियन के सभागार में यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय और जुस्को के सीएसआर के चीफ डिवीजनल मैनेजर प्रीति सहगल की उपस्थिति में आयोजित कार्यशाला में रुरल एरिया की जानकारी दी गयी. इस दौरान बताया गया कि कंपनी द्वारा जमशेदपुर व सरायकेला खरसांवा जिले के ग्रामीण क्षेत्र के एससी, एसटी व गरीब बच्चे–बच्चियों के बीच उनके भविष्य को सुधारने के लिए पढ़ाई-लिखाई के हर साधन मुहैया करायी जा रही है. कई भवन को सरकार से अधिकृत कर उसमें पीने के पानी, खाने की व्यवस्था, खेलकूद की समुचित व्यवस्था कर लोगों के जिंदगी संवारने में सीएसआर की टीम काम करती है.