जमशेदपुरः केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा है कि अजरुन मुंडा, बाबूलाल मरांडी और मधु कोड़ा ने झारखंड को कहीं का नहीं छोड़ा. इनके कारण ही राज्य दुनिया में हंसी का पात्र है.
प्रभात खबर से बातचीत में उन्होंने कहा : केंद्र को राष्ट्रपति शासन के दौरान झारखंड की सही स्थिति की जानकारी मिली. कुछ नेताओं की ओर से उनके सारंडा दौरे पर सवाल उठाने पर उन्होंने कहा : जनहित की योजनाओं को लागू कर मैं
कोई बड़ा अवार्ड नहीं पाना चाहता. इस पर अर्जुन मुंडा को कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए. उन्होंने तीन बार झारखंड की गद्दी पर बैठ कर क्या किया, यह बात किसी से छिपी नहीं है. इस बारे में मेरा मुंह नहीं खोलना ही बेहतर होगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा : अर्जुन मुंडा को जेल भिजवाने के लिए उनकी ही पार्टी के सांसद यशवंत सिन्हा और निशिकांत दुबे ने ठोस साक्ष्य उपलब्ध कराये हैं. जयराम ने कहा कि सारंडा की माइनिंग से स्थानीय लोगों को किसी तरह का फायदा नहीं होनेवाला है. सभी फायदे बाहरी लोग ले जा रहे हैं. इसलिए केंद्र सरकार ने स्थानीय लोगों को प्रशिक्षण देने के लिए कई संस्थान खोल रही है. जिससे वह अपना पोषण कर सकें.
सही वक्त पर होगा चुनाव
केंद्रीय मंत्री ने कहा : गृहमंत्री ने सदन में साफ कह दिया है. उसी के अनुसार राज्य में चुनाव होंगे. राज्य में सभी को चुनी हुई सरकार का इंतजार है.
राज्य का विशेष दज्रे की जरूरत नहीं
जयराम ने कहा कि झारखंड को विशेष राज्य का दरजा दिये जाने की जरूरत नहीं है. बिना दर्जा दिये ही किसी भी योजना में झारखंड को सबसे अधिक हिस्सा दिया जाता है. उसका भी यहां सही ढंग से उपयोग नहीं होता है.
(दीघा से संजीव भारद्वाज)