विसर्जन हादसा : तीन दिन बाद अमित का शव मुसाबनी से बरामद

जमशेदपुर : बारीडीह नौका घाट पर विसर्जन के दौरान नदी में डूबे बिरसानगर जोन नंबर तीन के रहने वाले अमित कुमार थापा उर्फ विक्की का शव मुसाबनी बड़ा घाट के पास मुसाबनी पुलिस ने बरामद किया. शव का शिनाख्त परिवार के लोगों ने उसके जेब से मिले पैन कार्ड से किया. शव को पोस्टमार्टम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2016 9:25 AM

जमशेदपुर : बारीडीह नौका घाट पर विसर्जन के दौरान नदी में डूबे बिरसानगर जोन नंबर तीन के रहने वाले अमित कुमार थापा उर्फ विक्की का शव मुसाबनी बड़ा घाट के पास मुसाबनी पुलिस ने बरामद किया. शव का शिनाख्त परिवार के लोगों ने उसके जेब से मिले पैन कार्ड से किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. मुसाबनी में शव बरामद होने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कांग्रेस के जिला सचिव बबलू झा को दी.

इसके बाद बबलू झा ने इसकी सूचना अमित कुमार थापा के परिजन और सिदगोड़ा पुलिस को दी. सिदगोड़ा पुलिस के साथ अमित थापा के परिजन मुसाबनी के लिए रवाना हुए. शव के पर्स से मिले पैन कार्ड से अमित थापा के मामा ने इसकी पहचान की. पहचान होने के बाद बबलू झा ने डीएसपी केएन मिश्रा से अनुरोध कर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजवाने का आग्रह किया. इसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भिजवाया.

शव के मिलने के बाद अमित थापा के परिवार के लोगों के बीच मातम पसर गया. चार दिनों तक पानी में रहने के कारण शव की स्थिति पूरी तरह से खराब हो गयी थी. गौरतलब है कि शनिवार को बारीडीह नौका घाट के पास मूर्ति विसर्जन के दौरान बिरसानगर के दो युवक रोबिन गांगुली और अमित कुमार थापा नदी में डूब गये थे. रविवार को गोताखोरों ने रोबिन गांगुली का शव को खोज निकाला था, लेकिन अमित कुमार थापा के शव का पता नहीं चल पाया था.

Next Article

Exit mobile version