नक्सली महाराज का सहयोगी गिरफ्तार

सरायकेला. हार्डकोर नक्सली महाराज प्रमाणिक का सहयोगी नक्सली श्याम सिंह मुंडा उर्फ करम सिंह मुडा को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से नक्सली साहित्य, बैनर व देसी कट्टा भी बरामद किया गया है. एसपी इंद्रजीत माहथा ने बताया कि रायजमा क्षेत्र में नक्सली के होने के सूचना पर पुलिस व सीआरपीएफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2016 2:18 AM
सरायकेला. हार्डकोर नक्सली महाराज प्रमाणिक का सहयोगी नक्सली श्याम सिंह मुंडा उर्फ करम सिंह मुडा को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से नक्सली साहित्य, बैनर व देसी कट्टा भी बरामद किया गया है.

एसपी इंद्रजीत माहथा ने बताया कि रायजमा क्षेत्र में नक्सली के होने के सूचना पर पुलिस व सीआरपीएफ ने सर्च अभियान चलाया. पुलिस को देख भागते हुए एक युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया गया. तलाशी के क्रम में उसके पास से आपत्तिजनक सामान व देसी कट्टा बरामद हुआ. वह अड़की थाना के कोरवा गांव निवासी नक्सली श्याम मुंडा निकला.

उसने स्वीकार किया कि वह महाराज प्रमाणिक दस्ता के लिए काम करता था. उसे ही उक्त समान पहुंचाने जा रहा था. वह 2005 में थाना हाजत से फरार हो गया था.

Next Article

Exit mobile version