कोल्हान विवि: छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन आज

जमशेदपुर:कोल्हान विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया आगे बढ़ने के साथ ही राजनीतिक सरगर्मी तेज होने लगी है. विश्वविद्यालय की अधिसूचना के मुताबिक शुक्रवार को विश्वविद्यालय पीजी डिपार्टमेंट समेत कॉलेजों में नामांकन की तिथि है. इस दिन सभी छह पदों के लिए उम्मीदवार परचा लेकर भरने के साथ ही जमा भी करेंगे. सुबह 10:00 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2016 1:39 AM

जमशेदपुर:कोल्हान विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया आगे बढ़ने के साथ ही राजनीतिक सरगर्मी तेज होने लगी है. विश्वविद्यालय की अधिसूचना के मुताबिक शुक्रवार को विश्वविद्यालय पीजी डिपार्टमेंट समेत कॉलेजों में नामांकन की तिथि है. इस दिन सभी छह पदों के लिए उम्मीदवार परचा लेकर भरने के साथ ही जमा भी करेंगे. सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक यह प्रक्रिया चलेगी. इसे लेकर कॉलेजों में तैयारी पूरी कर ली गयी है.

कॉलेजों में बने चुनाव कार्यालय

चुनाव को लेकर कॉलेजों में चुनाव संचालन समिति के लिए चुनाव कार्यालय बनाया गया है. साथ ही कॉलेजों में चुनाव संचालन कमेटी का गठन कर संबंधित शिक्षक व कर्मचारियों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है.

कैमरे की नजर में होगी स्क्रूटनी

चुनाव समेत स्क्रूटनी में पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए कई आवश्यक निर्णय लिये गये हैं. इसके तहत नामांकन समेत नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी सीसीटीवी कैमरे की नजर में की जायेगी. कॉलेज की ओर से बताया गया कि स्क्रूटनी के लिए कैमरा आदि की व्यवस्था कर ली गयी है.

पीजी डिपार्टमेंट के साथ 16 कॉलेजों में होगा नामांकन

विवि पीजी डिपार्टमेंट व 16 कॉलेजों में छह-छह पदों के लिए चुनाव होगा. इस तरह शुक्रवार को कुल 102 पदों के लिए परचा दाखिल किया जायेगा.

इन पदों के लिए नामांकन

अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, उप सचिव, विवि प्रतिनिधि आिद