बिष्टुपुर : बाइक की टक्कर से सोनारी के व्यापारी की मौत

जमशेदपुर : बिष्टुपुर के बेल्डीह लेक के पास बाइक और स्कूटर में टक्कर होने से स्कूटर सवार किरण अग्रवाल (39) की मौके पर मौत हो गई. वहीं बाइक सवार कदमा निवासी राकेश गंभीर रूप से घायल है. उसे टीएमएच में भर्ती किया गया है. घटना गुरुवार रात करीब दस बजे की है. सोनारी हवाई अड्डे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2016 2:11 AM
जमशेदपुर : बिष्टुपुर के बेल्डीह लेक के पास बाइक और स्कूटर में टक्कर होने से स्कूटर सवार किरण अग्रवाल (39) की मौके पर मौत हो गई. वहीं बाइक सवार कदमा निवासी राकेश गंभीर रूप से घायल है. उसे टीएमएच में भर्ती किया गया है. घटना गुरुवार रात करीब दस बजे की है. सोनारी हवाई अड्डे के समीप रहने वाले किरण अग्रवाल मसाला सप्लाई का काम करते थे. गुरुवार रात वह अपनी एलएमएल वेस्पा स्कूटर से घर लौट रहे थे. उसी दौरान वेल्डीह लेक के पास विपरीत दिशा से आ रही हीरो स्पलेंडर बाइक ने स्कूटर को टक्कर मार दी.
इससे किरण अग्रवाल के सिर पर गंभीर चोट आयी. वहीं पास में मौजूद युवकों ने बाइक सवार राकेश और किरण को टेंपो से टीएमएच लेकर पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने किरण को मृत घाेषित कर दिया. बताया जाता है कि किरण अग्रवाल की पत्नी, दो बेटी और एक बेटा है. किरण अपने माता-पिता का इकलौता बेटे थे. बाइक का चालक फरार : घायल राकेश ने बताया कि वह अपने दोस्ता नरेश के साथ बाइक से जा रहा था. तभी टक्कर हो गई. इसके बाद नरेश मुझे छोड़ कर फरार हो गया. उसकी बाइक बिलकुल नई है.

उसका नंबर भी अब तक नहीं मिला है. वह कदमा के सर्वेंट क्वार्टर में रहता है. बिष्टुपुर थाना प्रभारी ने घायल राकेश और मृतक के परिजन का बयान दर्ज कर लिया है. तगादा कर लौट रहे थे घर : मृतक के परिजनों ने बताया कि किरण का मसाला सप्लाई का कारोबार है. वह मसाला का व्यापार अपने घर पर ही करते थे. मसला के पैसा तगादा कर वह अपनी स्कूटर से घर लौट रहे थे. लौटने के दौरान ही दोनों दोपहिया वाहन में टक्कर हो गई.

Next Article

Exit mobile version