पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया था, लेकिन दीपशिखा के अनुरोध पर युवक को रात में पीआर बांड पर छोड़ दिया गया था. दीपशिखा के पुल से कूदने की घटना की जानकारी देते हुए उसके पिता मनोज साह व मां मधु साह ने बताया कि उसकी मां गुरुवार की सुबह अपने गांव से आयी और उसने दीपशिखा से कहा कि उसने सुरेन लोहार के खिलाफ केस वापस क्यों लिया? इसके बाद दीपशिखा शौच के लिए जाने की बात कहकर घर से निकल गयी. थोड़ी देर में पता चला कि वह रेल पुल से नदी में कूद गयी है.
Advertisement
वीमेंस कॉलेज की छात्रा नदी में कूदी
आदित्यपुर: वीमेंस कॉलेज में इंटर प्रथम वर्ष की छात्रा रामामड़ैया बस्ती निवासी दीपशिखा कुमारी गुरुवार को दिन में करीब 11 बजे रेलवे पुल से खरकई नदी में कूद गयी. नदी में पानी होने के कारण उसका कहीं पता नहीं चल पाया. देर शाम तक गोताखोरों द्वारा उसे ढूंढ़ा गया, लेकिन वह नहीं मिली. बुधवार को […]
आदित्यपुर: वीमेंस कॉलेज में इंटर प्रथम वर्ष की छात्रा रामामड़ैया बस्ती निवासी दीपशिखा कुमारी गुरुवार को दिन में करीब 11 बजे रेलवे पुल से खरकई नदी में कूद गयी. नदी में पानी होने के कारण उसका कहीं पता नहीं चल पाया. देर शाम तक गोताखोरों द्वारा उसे ढूंढ़ा गया, लेकिन वह नहीं मिली. बुधवार को दीपशिखा ने अपने पड़ोसी युवक सुरेन लोहार के खिलाफ आदित्यपुर थाने में उसके साथ मारपीट करने की शिकायत की थी.
आरोपी के घर मनायी थी करमा पूजा : पिता. टाटा स्टील में ठेकाकर्मी का काम करने वाले दीपशिखा के पिता मनोज साह ने बताया कि बुधवार को सुरेन लोहार ने उसकी बेटी के साथ मारपीट क्यों की यह उन्हें नहीं समझ में नहीं आ रहा है. घटना के समय उसकी मां गांव में थी और वह ड्यूटी गये थे. बस्ती के लोगों ने दीपशिखा के साथ मारपीट होता देखा था, लेकिन किसी ने उसे नहीं बचाया. शाम में वे भी थाने गये थे. वहां सुरेन-दीपशिखा भी थे. पुलिस ने उनसे कहा कि बेटी की शादी क्यों नहीं करवा देते हो. इस पर उन्होंने कहा कि अभी उम्र नहीं है. वैसे वे लड़का खोज रहे हैं. दीपशिखा ने पुलिस के कहने पर कहा कि पापा सुरेन माफी मांग रहा है. इस उन्होंने कहा कि कल मां आ रही है जो होगा करना. दीपशिखा सुरेन लोहार की बहन की सहेली थी. उसके घर वह आयोजित करमा पूजा में अपनी सहेलियों के साथ गयी थी. सबके साथ उसने उपवास रखाथा. रात में भी वहीं रही और नाच-गाने में भाग लिया था. दीपशिखा उनके तीन संतानों में सबसे बड़ी थी. उसके दो छोटे भाई हैं.
सुरेन को अपने साथ ले गयी थी दीपशिखा: पुलिस. आदित्यपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दीपशिखा ने सुरेन लोहार द्वारा उसके साथ घर ले जाकर मारपीट व गाली-गलौज करने की शिकायत की थी. सुरेन को जब पकड़ कर थाने लाया गया तो वह पीछे-पीछे थाने आयी. दोनों ने थाने में बेंच पर एक साथ बैठकर बिस्कुट खाये. दीपशिखा ने सुरेन को खाना भी खिलाया. शाम में दीपशिखा अपने पिता के साथ उपस्थित होकर अनुरोध किया कि इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की जाये. उसके अनुरोध पर सुरेन को पीआर बांड पर मुक्त किया गया. यह बांड दीपशिखा ने खुद लिखा और उसे अपने साथ थाने से ले गयी. गुरुवार की सुबह दीपशिखा की मां गांव से आयी. उसके बाद उसने पुल से नदी में छलांग लगा दी. मारपीट का मामला दर्ज. दीपशिखा के पिता मनोज साह के बयान पर आदित्यपुर थाने में सुरेन लोहार के खिलाफ मारपीट का मारपीट का मामला दर्ज किया गया. दुष्कर्म के संबंध में किसी तरह का आरोप नहीं लगाया.
घर ले जाकर लाठी से मारा था
दीपशिखा द्वारा बुधवार को पुलिस से की गयी लिखित शिकायत के अनुसार सुबह नौ बजे जब वह अपने घर जा रही थी, तभी सुरेन लोहार उसे घर ले जाकर बंदकर लाठी से मारा और मोबाइल फोन तोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement