5 दिन में डायरिया से दो की मौत, दर्जनों बीमार

जमशेदपुर: जिले में डेंगू व चिकुनगुनिया का कहर थमा भी नहीं कि डायरिया ने लोगों को आतंकित कर दिया है. बीते पांच दिन में जुगसलाई स्थित बलदेव बस्ती के दो लोगों की मौत डायरिया से हो गयी. पीड़ित तीन का इलाज टीएमएच व राजस्थान सेवा सदन अस्पताल में चल रहा है. डायरिया से मौत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2016 7:09 AM
जमशेदपुर: जिले में डेंगू व चिकुनगुनिया का कहर थमा भी नहीं कि डायरिया ने लोगों को आतंकित कर दिया है. बीते पांच दिन में जुगसलाई स्थित बलदेव बस्ती के दो लोगों की मौत डायरिया से हो गयी. पीड़ित तीन का इलाज टीएमएच व राजस्थान सेवा सदन अस्पताल में चल रहा है. डायरिया से मौत के बाद बस्ती वासियों में दहशत है. बताया जाता है कि बलदेव बस्ती निवासी पुष्पा कर्मकार की रविवार को अचानक तबीयत खराब हुई. उल्टी व दस्त की शिकायत पर उन्हें एमजीएम अस्पताल लाया गया यहां सोमवार को उसकी मौत हाे गयी. उसी बस्ती के निवासी खांदी की तबीयत रविवार रात खराब हुई.
उसे भी उल्टी व दस्त की शिकायत पर एमजीएम अस्पताल ले जाया जा रहा था, रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. बस्ती के ही अरमान, अलिया का इलाज टीएमएच व मुन्नी की दो माह की बच्ची का इलाज राजस्थान सेवा सदन अस्पताल में चल रहा है. इसके अलावा बस्ती में सुहाना, सौरभ, अतंगो, फाेनी मिस्त्री, मंगरू कर्मकार सहित कई अन्य लोग डायरिया से पीड़ित है जो घर में रहकर दवा ले रहे है.
कुएं व नल का पीते हैं पानी. उज्ज्वल महिला समिति बलदेव बस्ती के अध्यक्ष आशा ने बताया कि बस्ती के लोग कुएं व नल का पानी पीते है. नल के पानी में हमेशा कीड़ा निकलने व पानी गंदा होने की शिकायत रहती है. बस्ती में एक तालाब है जिसमें लोग नहाते है. यह तालाब काफी गंदा है.
शौचालय जाम, बाहर करते है शौच. जुगसलाई बलदेव बस्ती में बनाया गया सार्वजनिक शौचालय जर्जरहाल है. बेसिन टूट जाने व जाम होने के कारण लोग बस्ती में स्थित तालाब के पास जाकर शौच करते है और उसी में नहाते है. यह बीमारी के फैलाव का बड़ा कारण बन रहा है. समिति की आशा ने बताया कि कई बार स्वच्छता को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

Next Article

Exit mobile version