डीबीटी से श्रमिकों को मिलेगा पूरा हक

श्रम विभाग की ओर से माइकल जॉन ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ समारोह जमशेदपुर : श्रम विभाग की अोर से माइकल जॉन ऑडिटोरियम में आयोजित श्रमिक सम्मान समारोह में मंत्री सरयू राय ने कहा कि सरकार राज्य के श्रमिकों के कल्याण के लिए संकल्पित है. डीबीटी(डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) से श्रमिकों को पूरा हक मिलेगा. इस व्यवस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2016 7:37 AM
श्रम विभाग की ओर से माइकल जॉन ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ समारोह
जमशेदपुर : श्रम विभाग की अोर से माइकल जॉन ऑडिटोरियम में आयोजित श्रमिक सम्मान समारोह में मंत्री सरयू राय ने कहा कि सरकार राज्य के श्रमिकों के कल्याण के लिए संकल्पित है. डीबीटी(डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) से श्रमिकों को पूरा हक मिलेगा. इस व्यवस्था से बिचौलियों की भूमिका खत्म हो जायेगी.
उन्होंने कहा कि श्रमिकों का असली सम्मान तब होगा जब श्रम और पूंजी का समन्वय बनेगा. सम्मान समारोह में कई श्रमिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं विभिन्न श्रमिक कल्याणकारी योजनाओं के तहत डीबीटी के माध्यम से लगभग दो करोड़ 30 लाख रुपये की सहायता क्षतिपूर्ति राशि आदि की घोषणा की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत में उपायुक्त अमित कुमार ने स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया.
उपस्थित थे : एसडीओ सूरज कुमार, सहायक समाहर्ता श्री अनन्य मित्तल, उप समाहर्ता संजय कुमार, डीएलसी राकेश प्रसाद सहित श्रम विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version